शिमला: हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से भेंट की. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस द्वारा की गई विभिन्न पहलों के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया. उन्होंने प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा और अन्य मामलों के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर राज्यपाल ने राज्य पुलिस के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि पुलिस देवभूमि को अपराध मुक्त करने के लिए सख्ती से काम करेगी.
संजय कुंडू ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि प्रदेश के भारत-चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में राज्य पुलिस द्वारा विस्तृत कार्ययोजना के तहत कदम उठाए गए हैं. इन क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती को और अधिक सुदृढ़ किया गया है. डीजीपी ने यह भी बताया कहा कि पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने इन क्षेत्रों का दौरा किया था और इस संबंध में एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट तैयार की थी.
राज्य में नशे के कारोबार रोकने के लिए पुलिस सक्रिय: डीजीपी संजय कुंडू ने राज्यपाल को बताया कि राज्य पुलिस नशे और नशीली दवाओं की तस्करी के मामलों के निवारण के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है और नशे की तस्करी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पंजाब के पुलिस महानिदेशक के साथ हुई एक बैठक में दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय ड्रग तस्करों, गैंगस्टरों और अपराधियों से निपटने के लिए एक साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए दोनों राज्यों की पुलिस अपने नेटवर्क को मजबूत कर रही है.
महिलाओं-बच्चों से संबंधित अपराध से सख्ती से निपट रही पुलिस: डीजीपी संजय कुंडू ने यह भी बताया कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध के मामलों से सख्ती से निपटा जा रहा है. प्रदेश में सड़क सुरक्षा के बारे में यातायात पुलिस के माध्यम से कई उपाय सुनिश्चित किए गए हैं ताकि लोगों के अनमोल जीवन को बचाया जा सके. इसके अतिरिक्त पुलिस संगठित अपराधों मुख्य रूप से अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है. संजय कूंडू ने कहा कि राज्यपाल का मार्गदर्शन राज्य पुलिस को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा. इस मौके पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: नियमों का उल्लंघन कर अपने गृह क्षेत्र डटे अधिकारी और कर्मचारी होंगे ट्रांसफर, सरकार ने जारी किए आदेश