ETV Bharat / state

केंद्र सरकार हिमाचल की जनता से ले रही हार का बदला, जयराम ठाकुर झूठ बोलने की मशीन: कांग्रेस - Prem Kaushal slams Jairam Thakur

Congress Targets Modi Government: कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने आपदा को लेकर मोदी सरकार पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा मोदी सरकार विधानसभा चुनाव में हार का प्रदेश की जनता से बदला ले रही है. वहीं, उन्होंने कहा जयराम ठाकुर झूठ बोलने की मशीन हैं, वो झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
कांग्रेस का भाजपा पर हमला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 8:43 PM IST

कांग्रेस का भाजपा पर हमला

शिमला: हिमाचल में पिछले दिनों आई आपदा अब सियासत का मुद्दा बन चुकी है. आपदा के बहाने सत्ता पक्ष और विपक्षी नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने में लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार हिमाचल की जनता से चुनाव में हार का बदला ले रही है. वही, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को झूठ बोलने वाली मशीन बताया.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने केंद्र सरकार पर आपदा में हिमाचल की मदद नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा "केंद्र सरकार प्रदेश में हुई हार का बदला जनता से ले रही है. इस वजह से अतिरिक्त मदद नहीं दी जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा नेता विपक्ष जयराम ठाकुर झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. प्रदेश में आपदा से भारी नुकसान हुआ है. कांग्रेस सरकार पहले दिन से लोगों को मदद कर रही है, लेकिन बीजेपी राजनीति करने में लगी हुई है. हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई है. जिसके बाद केंद्र मदद न करके लोगों में आक्रोश पैदा कर लोकसभा चुनावों में फायदा उठाना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा."

प्रेम कौशल ने कहा "सरकार हरसंभव सहायता देने का काम कर रही है. सरकार ने वाटर सेस लगाया है, लेकिन केंद्र सरकार इसमें भी बाधा पहुंचाने के लिए नोटिस भेज रही है. केंद्र सरकार दादागिरी कर रही है. नेता प्रतिपक्ष लगातार राजनीति कर रहे हैं. झूठे आंकड़े जनता के बीच पेश किए जा रहे हैं. हिमाचल भी देश का हिस्सा है, प्रदेश के लिए आपदा में राहत देना केंद्र की जिम्मेदारी है, ऐसा करके प्रदेश पर कोई एहसान नहीं होगा. एनडीआरफ आपदा में मदद के लिए रखी गई है न कि पीएम मोदी की परिक्रमा के लिए है. भाजपा नेता ढिंढोरा पीट रहे है कि केंद्र ने आपदा से निपटने के लिए एनडीआरफ और सेना के हेलीकॉप्टर भेजे हैं. जबकि हेलीकॉप्टर का पैसा राज्य सरकार देती है."

कांग्रेस प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष जयराम पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा "जयराम ठाकुर सत्ता से बाहर होने के बाद बेचैन हो गए हैं. पहले उन्हें पलटू राम कहा जाता था, वही अब झूठ पर झूठ बोलना शुरू कर दिया है, जिससे वे झूठ बोलने के मशीन बन गए हैं. सुबह से झूठ बोलना शुरू करते है. जयराम कह रहे है कि केंद्र से आपदा में काफी मदद दी है, लेकिन केंद्र से हिमाचल को कोई मदद नहीं दी गई है."

वही, भाजपा महंगाई को लेकर हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधती रही है. जिस पर प्रेम कौशल ने पलटवार किया है. उन्होंने भाजपा को महंगाई पर न बोलने की नसीहत दी. उन्होंने कहा देश मे महंगाई सबसे ज्यादा भाजपा की केंद्र सरकार ने बढ़ाई है. गैस का सिलेंडर 450 रुपए था, वही अब 11 सौ के पार हो गया है. इसके अलावा तेल जो 90 रुपए था वो, आज 250 पहुंच गया है. आज भाजपा मुफ्त राशन देने का ढिंढोरा पीट रही है. जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम कांग्रेस ने ही लाया था.

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए खुशी की खबर, दिवाली से पहले चार फीसदी डीए के पक्के संकेत, सीएम के शिमला लौटते ही जारी होंगे आदेश

कांग्रेस का भाजपा पर हमला

शिमला: हिमाचल में पिछले दिनों आई आपदा अब सियासत का मुद्दा बन चुकी है. आपदा के बहाने सत्ता पक्ष और विपक्षी नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने में लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार हिमाचल की जनता से चुनाव में हार का बदला ले रही है. वही, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को झूठ बोलने वाली मशीन बताया.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने केंद्र सरकार पर आपदा में हिमाचल की मदद नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा "केंद्र सरकार प्रदेश में हुई हार का बदला जनता से ले रही है. इस वजह से अतिरिक्त मदद नहीं दी जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा नेता विपक्ष जयराम ठाकुर झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. प्रदेश में आपदा से भारी नुकसान हुआ है. कांग्रेस सरकार पहले दिन से लोगों को मदद कर रही है, लेकिन बीजेपी राजनीति करने में लगी हुई है. हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई है. जिसके बाद केंद्र मदद न करके लोगों में आक्रोश पैदा कर लोकसभा चुनावों में फायदा उठाना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा."

प्रेम कौशल ने कहा "सरकार हरसंभव सहायता देने का काम कर रही है. सरकार ने वाटर सेस लगाया है, लेकिन केंद्र सरकार इसमें भी बाधा पहुंचाने के लिए नोटिस भेज रही है. केंद्र सरकार दादागिरी कर रही है. नेता प्रतिपक्ष लगातार राजनीति कर रहे हैं. झूठे आंकड़े जनता के बीच पेश किए जा रहे हैं. हिमाचल भी देश का हिस्सा है, प्रदेश के लिए आपदा में राहत देना केंद्र की जिम्मेदारी है, ऐसा करके प्रदेश पर कोई एहसान नहीं होगा. एनडीआरफ आपदा में मदद के लिए रखी गई है न कि पीएम मोदी की परिक्रमा के लिए है. भाजपा नेता ढिंढोरा पीट रहे है कि केंद्र ने आपदा से निपटने के लिए एनडीआरफ और सेना के हेलीकॉप्टर भेजे हैं. जबकि हेलीकॉप्टर का पैसा राज्य सरकार देती है."

कांग्रेस प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष जयराम पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा "जयराम ठाकुर सत्ता से बाहर होने के बाद बेचैन हो गए हैं. पहले उन्हें पलटू राम कहा जाता था, वही अब झूठ पर झूठ बोलना शुरू कर दिया है, जिससे वे झूठ बोलने के मशीन बन गए हैं. सुबह से झूठ बोलना शुरू करते है. जयराम कह रहे है कि केंद्र से आपदा में काफी मदद दी है, लेकिन केंद्र से हिमाचल को कोई मदद नहीं दी गई है."

वही, भाजपा महंगाई को लेकर हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधती रही है. जिस पर प्रेम कौशल ने पलटवार किया है. उन्होंने भाजपा को महंगाई पर न बोलने की नसीहत दी. उन्होंने कहा देश मे महंगाई सबसे ज्यादा भाजपा की केंद्र सरकार ने बढ़ाई है. गैस का सिलेंडर 450 रुपए था, वही अब 11 सौ के पार हो गया है. इसके अलावा तेल जो 90 रुपए था वो, आज 250 पहुंच गया है. आज भाजपा मुफ्त राशन देने का ढिंढोरा पीट रही है. जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम कांग्रेस ने ही लाया था.

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए खुशी की खबर, दिवाली से पहले चार फीसदी डीए के पक्के संकेत, सीएम के शिमला लौटते ही जारी होंगे आदेश

Last Updated : Nov 10, 2023, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.