शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर कोरोना काल मे लोगों की मदद ना करने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष ने सीएम को चश्मा बदलने की नसीहत दी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस ने प्रदेश की जनता की क्या मदद की है ये प्रदेश की जनता जानती है. इस बारे में कांग्रेस को बीजेपी या मुख्यमंत्री को स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस ने कोरोनाकाल में लगभग 30 एंबुलेंस डोनेट की है. अभी भी लोगों की मदद कर रही है. इसके अलावा गांधी हेल्पलाइन के जरिए कांग्रेस लोगों को मदद कर रही है. कांगड़ा में जीएस बाली की ओर से कोरोना किटें बाटी जा रही हैं. पार्टी के नेता और विधायक अपने क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे हैं.
मौत के आंकड़ों को छिपाने का आरोप
राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि भारतीय जनता पार्टी ने इस कोरोना काल में लोगों की क्या मदद की है. कोरोना से निपटने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. प्रदेश में लगभग 4 हजार लोगों की मौत कोरोना से हुई है, लेकिन हकीकत में इससे ज्यादा मौतें हुई हैं. सरकार मौतों का आंकड़े छुपाने का काम कर रही है. कोरोना काल में इस सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है. प्रदेश में मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. कांग्रेस जल्द ही भ्रष्टाचार को बेनकाब करेगी.
ये भी पढ़ें: 15 जुलाई से नहीं उड़ पाएंगे मानव परिंदे, स्पोर्ट्स क्लब ने सीएम से की ये मांग