शिमला: हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने सुरेश भारद्वाज को मंत्री पद से इस्तीफा देकर प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने कहा कि सुरेश भारद्वाज जनता से माफी नहीं मांगते हैं, तो कांग्रेस उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने कहा कि जिस तरह का बयान सुरेश भारद्वाज ने दिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सुरेश भारद्वाज ने नशे में यह बयान दिया है और इस बयान के लिए उन्हें प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
पढ़ेंः राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़
कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने कहा कि इस तरह का बयान देने से ऐसा लगता है कि उनका मानसिक दिवालिया निकल चुका है. भगवान शिव को लेकर इस तरह का बयान देना लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना है. भगवान शिव की तुलना किसी के साथ नहीं की जा सकती. उन्होंने पीएम मोदी को शिव का अवतार बता दिया. इस तरह से शिव की तुलना किसी से करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए मंत्री को सार्वजनिक तौर पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ उन्होंने खिलवाड़ है.
उत्तराखंड वाले सपने देख रहे भारद्वाज
किरण धांटा ने कहा कि यह उनकी व्यक्ति पूजा हो सकती है ओर वे प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए उत्तराखंड वाले सपने देखरहे हैं. इसके चलते यह बयान दिया है. किरण धांटा ने कहा कि ऐसा बयान देने वाला व्यक्ति मंत्री पद के लायक नहीं है और उन्हें पद से इस्तीफा देकर देश की जनता से माफी मांगनीचाहिए. यदि वे माफी नही मांगते हैं, तो कांग्रेस उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढे़ंः जयराम राज में कर्ज के घी से मौज! घाटे में निगम-बोर्ड...चेयरमैन-वाइस चेयरमैन पर खर्चे डेढ़ करोड़