चौपाल: उपमंडल चौपाल में कांग्रेस पार्टी ने अधिकारियों पर पंचायत चुनाव के रोस्टर से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत भेजने का निर्णय लिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि चौपाल के उपमंडलाधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी ने भाजपा नेताओं के दबाब में आकर सात पंचायतों के रोस्टर में फेरबदल कर दिया.
हिमाचल कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने इस मसले पर रोष जताते हुए कहा कि कुपवी विकास खंड की सात पंचायतों में पहले 15 दिसम्बर को चुनाव आयोग द्वारा जारी रोस्टर अधिसूचना में बावत, मझौली, बांदल-कफलाह, नोरा-बोरा, कुलग, धोताली, भालू को अनारक्षित दर्शाया गया था.
भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहे अधिकारीः किमटा
किमटा ने कहा कि 17 दिसम्बर को दोबारा रोस्टर जारी कर पंचायतों के रोस्टर में बदलाव किया गया है. महज दो दिनों में अलग-अलग रोस्टर निकलना, इस बात को साफ दर्शाता है कि चौपाल में अधिकारी भाजपा सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं. रजनीश किमटा ने हैरानी जताते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में सरकार ने चुनाव आयोग को अपनी कठपुतली बनाने का प्रयास किया है.
सड़कों पर उतर प्रदर्शन की चेतावनी
रजनीश किमटा ने कुपवी विकास खण्ड को जारी इस रोस्टर में फेरबदल को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए इसके विरोध में आयोग के समक्ष याचिका दायर करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इन चुनावों में लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देगी और इसके खिलाफ सड़कों में उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी.
ये भी पढ़ेंः फिर कानूनी जाल में फंसे बिंदल, जिस मामले को एचसी ने किया था खारिज, अब एससी ने जारी किया नोटिस