ETV Bharat / state

एक फोन कॉल ने मिटाई संगठन और सरकार की दूरी, सीएम सुखविंदर की कॉल से दूर हुई प्रतिभा सिंह की नाराजगी, आज होगी संगठन की बैठक - Sukhu Government One Year

Himachal Congress Dispute: हिमाचल कांग्रेस में जारी तकरार अब खत्म होते दिखाई दे रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के फोन कॉल के बाद पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने नाराजगी खत्म करते हुए 7 दिसंबर को सभी फ्रंटल संगठन की बैठक बुलाई है. जिसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल होंगे.

Himachal Congress Dispute
प्रतिभा सिंह और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 11:13 AM IST

शिमला: कांग्रेस में चल रही तकरार अब मिटती हुई नजर आ रही है. पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह की नाराजगी के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहल करते हुए एक फोन कॉल की. इस कॉल से आपसी मनमुटाव दूर हो गया. अब संगठन की मीटिंग में सीएम सुखविंदर सिंह मौजूद रहेंगे. पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने 7 दिसंबर यानी गुरुवार को ये मीटिंग बुलाई है. ये मीटिंग कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में होगी.

क्यों नाराज थीं प्रतिभा सिंह: दरअसल, पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह इस बात से नाराज थी कि उन्हें एक साल के कार्यकाल के जश्न से जुड़े कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई. वे नाराज थीं कि सरकार ने उन्हें कॉन्फिडेंस में नहीं लिया. इस नाराजगी को प्रतिभा सिंह ने बाकायदा एक बयान के जरिए प्रकट किया. उसके बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई.

मामले को शांत करने के लिए खुद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहल की. उन्होंने फोन कॉल के जरिए पीसीसी चीफ को धर्मशाला में होने वाले जश्न की तैयारियों और कार्यक्रम की जानकारी दी. इसके बाद प्रतिभा सिंह की नाराजगी दूर हो गई. प्रतिभा सिंह ने संगठन व सरकार में तालमेल के लिए सात दिसंबर को राजीव भवन शिमला में पार्टी के फ्रंटल संगठनों की बैठक बुलाई. इसमें सभी फ्रंटल संगठन आएंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहेंगे.

अब कांग्रेस की बैठक में एक साल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने को लेकर टारगेट दिए जाएंगे. पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकारें संगठन से होकर ही आती हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद संगठन में सक्रिय रहे हैं. वे संगठन की अहमियत को जानते हैं. ऐसे में संगठन को नजर अंदाज करना सही नहीं है.

उल्लेखनीय है कि प्रतिभा सिंह पहले भी संगठन के लोगों को सरकार में एडजस्ट करने की वकालत और मांग करती रही हैं. लंबे समय से निगम व बोर्डों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के कुछ पद खाली हैं. कैबिनेट विस्तार भी लंबित है. ऐसे में कांग्रेस के सियासी गलियारों में नाराजगी है. सरकार ने कैबिनेट विस्तार व अन्य पद भरने में खास रुचि नहीं दिखाई है. जो पद भरे भी गए हैं, वे कम हैं. यही कारण है कि संगठन की नाराजगी चरम पर पहुंच गई.

इसी का परिणाम प्रतिभा सिंह का हालिया बयान था, जिसमें उन्होंने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट की थी. फिलहाल, अब ये गतिरोध दूर होता दिखाई दे रहा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल में सरकार व संगठन मिलकर काम करेंगे. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कहा कि तालमेल बिठाकर काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: तकरार से बढ़ेगी संगठन और सरकार में दरार, आखिर अपने ही क्यों घेर रहे सुखविंदर सरकार को

शिमला: कांग्रेस में चल रही तकरार अब मिटती हुई नजर आ रही है. पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह की नाराजगी के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहल करते हुए एक फोन कॉल की. इस कॉल से आपसी मनमुटाव दूर हो गया. अब संगठन की मीटिंग में सीएम सुखविंदर सिंह मौजूद रहेंगे. पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने 7 दिसंबर यानी गुरुवार को ये मीटिंग बुलाई है. ये मीटिंग कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में होगी.

क्यों नाराज थीं प्रतिभा सिंह: दरअसल, पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह इस बात से नाराज थी कि उन्हें एक साल के कार्यकाल के जश्न से जुड़े कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई. वे नाराज थीं कि सरकार ने उन्हें कॉन्फिडेंस में नहीं लिया. इस नाराजगी को प्रतिभा सिंह ने बाकायदा एक बयान के जरिए प्रकट किया. उसके बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई.

मामले को शांत करने के लिए खुद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहल की. उन्होंने फोन कॉल के जरिए पीसीसी चीफ को धर्मशाला में होने वाले जश्न की तैयारियों और कार्यक्रम की जानकारी दी. इसके बाद प्रतिभा सिंह की नाराजगी दूर हो गई. प्रतिभा सिंह ने संगठन व सरकार में तालमेल के लिए सात दिसंबर को राजीव भवन शिमला में पार्टी के फ्रंटल संगठनों की बैठक बुलाई. इसमें सभी फ्रंटल संगठन आएंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहेंगे.

अब कांग्रेस की बैठक में एक साल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने को लेकर टारगेट दिए जाएंगे. पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकारें संगठन से होकर ही आती हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद संगठन में सक्रिय रहे हैं. वे संगठन की अहमियत को जानते हैं. ऐसे में संगठन को नजर अंदाज करना सही नहीं है.

उल्लेखनीय है कि प्रतिभा सिंह पहले भी संगठन के लोगों को सरकार में एडजस्ट करने की वकालत और मांग करती रही हैं. लंबे समय से निगम व बोर्डों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के कुछ पद खाली हैं. कैबिनेट विस्तार भी लंबित है. ऐसे में कांग्रेस के सियासी गलियारों में नाराजगी है. सरकार ने कैबिनेट विस्तार व अन्य पद भरने में खास रुचि नहीं दिखाई है. जो पद भरे भी गए हैं, वे कम हैं. यही कारण है कि संगठन की नाराजगी चरम पर पहुंच गई.

इसी का परिणाम प्रतिभा सिंह का हालिया बयान था, जिसमें उन्होंने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट की थी. फिलहाल, अब ये गतिरोध दूर होता दिखाई दे रहा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल में सरकार व संगठन मिलकर काम करेंगे. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कहा कि तालमेल बिठाकर काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: तकरार से बढ़ेगी संगठन और सरकार में दरार, आखिर अपने ही क्यों घेर रहे सुखविंदर सरकार को

Last Updated : Dec 7, 2023, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.