शिमला: प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस ने सरकार से तय समय पर चुनाव करवाने और पंचायत चुनावों में आरक्षण को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है, जिससे आरक्षण को लेकर सरकार कोई सियासी फायदा न उठा सके.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस तय समय पर ही चुनाव करवाने के पक्ष है. प्रदेश की जनता सरकार के खिलाफ वोट डालने का मन बना चुकी है. सरकार परिसीमन के नाम पर पंचायतों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रही है, जोकि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राठौर ने कहा कि नगर निकायों और नगर परिषद के चुनाव पार्टी चिन्ह पर किए जाने चाहिए और पंचायतों चुनावों को बिना पार्टी चिन्ह के करवाया जाना चाहिए. सरकार चुनावों को लेकर रोस्टर सर्वदलीय बैठक बुलाए, जिससे किसी तरह की कोई धांधली न हो.
इन पंचायत चुनावों में लोग बीजेपी के खिलाफ लोग वोट करेंगे और कांग्रेस जल्द बैठक बुलाएगी व चुनावों को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेगी. राठौर ने कहा कि प्रदेश में सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है और लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. इस पंचायतों चुनावों में लोग बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे.
ये भी पढ़ें: मंडी में आंगनबाड़ी सहायिका बनने का मौका