ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह ने क्यों कहा- "अभी तलवारें म्यान में हैं, जब निकालेंगे तो लहूलुहान किया जाएगा" - 22 जनवरी 2024 का निमंत्रण

Vikramaditya Singh on Ayodhya Ram Mandir Invitation: विक्रमादित्य सिंह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को लेकर कहा है कि वो 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे और इतिहास बनते देखेंगे. इसके अलावा उन्होंने आगामी सियासी रण में अस्त्र-शस्त्र निकालने की बात भी कही है. विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा और क्यों कहा ? जानने के लिए पढ़ें

Himachal Cabinet Minister Vikramaditya Singh
Himachal Cabinet Minister Vikramaditya Singh
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 1:29 PM IST

मैं 22 जनवरी को अयोध्या जाउंगा और इतिहास बनते देखूंगा- विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने तय कर लिया है कि वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को शिरकत करेंगे और इसके लिए उन्होंने निमंत्रण देने पर आरएसएस से लेकर मंदिर कमेटी का आभार जताया है. इस बीच शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अस्त्र, शस्त्र निकालने और लहूलुहान करने वाला एक बयान दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने ऐसा क्यों कहा आइये बताते हैं.

मिशन 2024 की तैयारी- दरअसल विक्रमादित्य सिंह शिमला में लगाए गए प्रदेश के पहले कैल्शियम क्लोराइड के प्लांट में पहुंचे थे. जिसका इस्तेमाल बर्फबारी के दौरान सड़कों से बर्फ हटाने में किया जाएगा. इसी दौरान मीडिया की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों और बीजेपी के प्रदेश की चारों सीटें जीतने के दावे का जिक्र किया गया. जिसपर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा अपनी पार्टी की बात कर रहे हैं और अपनी तैयारी कर रहे हैं. हम भी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी अध्यक्ष समेत तमाम नेता इसमें जुटे हुए हैं.

"जब चुनावी रण में उतरेंगे तो हर तरीके के अस्त्र-शस्त्र निकाले जाएंगे और लड़ा जाएगा. अभी तो हमने तलवारें म्यान में रखी हैं लेकिन तलवारें निकाली भी जाएंगी और लहूलुहान भी किया जाएगा. हम मजबूती से लड़ेंगे और पार्टी को जिताने का हर संभव प्रयास किया जाएगा." - विक्रमादित्य सिंह, कैबिनेट मंत्री

22 जनवरी को अयोध्या जाऊंगा- विक्रमादित्य सिंह की ओर से निमंत्रण मिलने और अयोध्या जाने की बात पहले भी साफ की गई है. उन्होंने ये भी साफ कह दिया है कि वो 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के निमंत्रण मिलने का उन्होंने आभार जताया है.

"निमंत्रण के लिए मैं आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को ये सम्मान दिया है. हमें 22 जनवरी का निमंत्रण मिला है जिस दिन पीएम मोदी अयोध्या में होंगे. जीवन में एक ही बार ऐसे ऐतिहासिक पल का गवाह बनने का मौका मिलता है. सनातनी होने के नाते, हिंदू होने के नाते मेरा परम दायित्व है कि मैं उस दिन वहां उपस्थित रहूं. मैं वहां मौजूद रहूंगा और इतिहास बनते देखूंगा. इसके लिए मैं निमंत्रण देने वाली तमाम संस्थाओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं" - विक्रमादित्य सिंह, कैबिनेट मंत्री

हिमाचल से कितने लोगों को मिला है निमंत्रण- विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं क्योंकि हिमाचल में कुछ ली लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है. गौरतलब है कि हिमाचल में कुल 77 लोगों को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला है. इनमें से 52 धर्माचार्य हैं. पद्म श्री विजेता नेक राम समेत कुछ विभूतियों को भी न्योता भेजा गया है. हालांकि अब तक विक्रमादित्य सिंह इकलौते नेता और कांग्रेसी हैं. जिन्हें इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण मिला है.

ये भी पढ़ें: मिनटों में हटेगी सड़कों पर जमी बर्फ, पहली बार होगा कैल्शियम क्लोराइड ब्राइन का इस्तेमाल

मैं 22 जनवरी को अयोध्या जाउंगा और इतिहास बनते देखूंगा- विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने तय कर लिया है कि वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को शिरकत करेंगे और इसके लिए उन्होंने निमंत्रण देने पर आरएसएस से लेकर मंदिर कमेटी का आभार जताया है. इस बीच शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अस्त्र, शस्त्र निकालने और लहूलुहान करने वाला एक बयान दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने ऐसा क्यों कहा आइये बताते हैं.

मिशन 2024 की तैयारी- दरअसल विक्रमादित्य सिंह शिमला में लगाए गए प्रदेश के पहले कैल्शियम क्लोराइड के प्लांट में पहुंचे थे. जिसका इस्तेमाल बर्फबारी के दौरान सड़कों से बर्फ हटाने में किया जाएगा. इसी दौरान मीडिया की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों और बीजेपी के प्रदेश की चारों सीटें जीतने के दावे का जिक्र किया गया. जिसपर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा अपनी पार्टी की बात कर रहे हैं और अपनी तैयारी कर रहे हैं. हम भी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी अध्यक्ष समेत तमाम नेता इसमें जुटे हुए हैं.

"जब चुनावी रण में उतरेंगे तो हर तरीके के अस्त्र-शस्त्र निकाले जाएंगे और लड़ा जाएगा. अभी तो हमने तलवारें म्यान में रखी हैं लेकिन तलवारें निकाली भी जाएंगी और लहूलुहान भी किया जाएगा. हम मजबूती से लड़ेंगे और पार्टी को जिताने का हर संभव प्रयास किया जाएगा." - विक्रमादित्य सिंह, कैबिनेट मंत्री

22 जनवरी को अयोध्या जाऊंगा- विक्रमादित्य सिंह की ओर से निमंत्रण मिलने और अयोध्या जाने की बात पहले भी साफ की गई है. उन्होंने ये भी साफ कह दिया है कि वो 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के निमंत्रण मिलने का उन्होंने आभार जताया है.

"निमंत्रण के लिए मैं आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को ये सम्मान दिया है. हमें 22 जनवरी का निमंत्रण मिला है जिस दिन पीएम मोदी अयोध्या में होंगे. जीवन में एक ही बार ऐसे ऐतिहासिक पल का गवाह बनने का मौका मिलता है. सनातनी होने के नाते, हिंदू होने के नाते मेरा परम दायित्व है कि मैं उस दिन वहां उपस्थित रहूं. मैं वहां मौजूद रहूंगा और इतिहास बनते देखूंगा. इसके लिए मैं निमंत्रण देने वाली तमाम संस्थाओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं" - विक्रमादित्य सिंह, कैबिनेट मंत्री

हिमाचल से कितने लोगों को मिला है निमंत्रण- विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं क्योंकि हिमाचल में कुछ ली लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है. गौरतलब है कि हिमाचल में कुल 77 लोगों को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला है. इनमें से 52 धर्माचार्य हैं. पद्म श्री विजेता नेक राम समेत कुछ विभूतियों को भी न्योता भेजा गया है. हालांकि अब तक विक्रमादित्य सिंह इकलौते नेता और कांग्रेसी हैं. जिन्हें इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण मिला है.

ये भी पढ़ें: मिनटों में हटेगी सड़कों पर जमी बर्फ, पहली बार होगा कैल्शियम क्लोराइड ब्राइन का इस्तेमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.