शिमला: आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक होगी. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र की तारीखों का ऐलान हो सकता है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में होने वाली इस बैठक में एक फरवरी से खुले स्कूलों में कोरोना की स्थिति पर भी समीक्षा हो सकती है. राज्य के बजट अभिभाषण को लेकर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.
सबसे बड़ी बात यह है कि देश की पहली ई-विधान प्रणाली वाली हिमाचल विधानसभा के बाद अब राज्य सचिवालय भी पेपरलेस होगा. इसका ट्रायल आज होने वाली कैबिनेट की बैठक के साथ शुरू होने जा रहा है. दरअसल हिमाचल विधानसभा के बाद अब राज्य सचिवालय भी पेपरलेस होगा. मंत्रिमंडल की बैठक में आने वाले प्रस्ताव विभागों को ऑनलाइन भेजने होंगे. सभी सरकारी विभागों को सामान्य प्रशासन की ओर से सूचित किया गया है कि प्रस्ताव ऑनलाइन भेजें. ई-कैबिनेट को सफल करने के लिए सभी आला अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
15 फरवरी के बाद वैक्सीनेशन लगना शुरू
इसके अलावा प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और वैक्सीनेशन की समीक्षा भी की जा सकती है. प्रदेश में 15 फरवरी के बाद से फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीनेशन लगना शुरू होगी. इससे पहले केवल हेल्थ वर्करों को ही वैक्सीनेशन लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिना मैदान कहां अपनी प्रतिभा निखारें खिलाड़ी, सरकार से कर रहे खेल मैदान की मांग
निगमों के चुनाव पर चर्चा होने की संभावना
ऐसे में पूरी प्रक्रिया की समीक्षा भी कैबिनेट बैठक में चर्चा की जा सकती है. हाल ही में हुए पंचायत चुनावों और जिला परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा की स्थिति की समीक्षा भी की जा सकती है. प्रदेश के नव गठित नगर निगमों के चुनाव पर भी प्रदेश कैबिनेट की बैठक में चर्चा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के लुटेरे के डर से बनाया गया तयुंन-सरयूंन किला, अनदेखी के कारण समाप्ति की कगार पर