शिमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश कार्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में 22 अक्टूबर 2020 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा किए जाने वाले छह जिला कार्यालयों के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की.
भारतीय जनता पार्टी आने वाली 22 तारीख को सुबह 11 बजे 6 कार्यालयों का उद्घाटन करने जा रही है, जिसमें संगठनात्मक जिला कांगड़ा, पालमपुर, देहरा, कुल्लू, नूरपुर और सुंदरनगर होंगे.
इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से जुड़ने वाले हैं और सभी कार्य स्थलों को संबोधित करेंगे. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा.
चक्कर में हुई इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री त्रिलोक जमवाल, राकेश जम्वाल एवं भवन निर्माण समिति के सदस्य संजय सूद उपस्थित रहे.