शिमला: राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ती जा रही है. दरअसल बर्फबारी के बाद हिमाचल के ऊपरी इलाके बर्फ से ढके हुए हैं. पर्यटकों के आने से पर्यटन कारोबार ने भी रफ्तार पकड़ी है. पर्यटकों की राजधानी में बढ़ती आमद को देख कर कारोबारियों के चहरे भी खिल गए हैं. होटल पूरी तरह से बुक हैं और बाजारों में भी पर्यटक खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.
पर्यटक बर्फबारी का ले रहे मजा
बर्फबारी के बीच पर्यटक जमकर मस्ती और चहलकदमी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, भीड़ को देखते हुए पूरी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. पर्यटक भी शिमला के सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. प्रदेश में पर्यटकों की आमद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. पर्यटक यहां साहसिक गतिविधियों का भी खूब मजा ले रहे हैं और परिवार संग यादगार समय बिता रहे हैं.
कोरोना काल में आर्थिक नुकसान
कोरोना काल में साहसिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब दोबारा से साहसिक गतिविधियों को मंजूरी मिलने के बाद पर्यटकों की भी संख्या भी यहां बढ़ने लगी है. कोरोना काल में पर्यटन कारोबारियों को बहुत आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से अब उनकी स्थिति सुधरती नजर आ रही है.
जल्द बेहतर होगी कारोबारियों की स्थिति
HPTDC के मैनेजर दिनेस शांडिल ने पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने पर कहा कि कारोबारियों के चेहरे अब खिल गए हैं और जल्द वे बेहतर स्थिति में होंगे. कोरोनो काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे कारोबारियों को अब फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले के मुकाबले इस बार ज्यादा बर्फबारी देखने को मिल रही है. हालांकि तापमान भी इस समय ज्यादा है जिससे बर्फ जल्दी पिघल रही है.
ये भी पढ़ेंः- हादसों से भरा नेशनल हाइवे 5 का सफर, ब्लैक स्पॉट्स पर लगातार पलट रहे वाहन