ETV Bharat / state

ननखड़ी में महिलाओं के लिए खुली हिम ईरा दुकान, महिलाएं को अपने उत्पाद बेचना होगा आसान - Him Era shop opened in Rampur

हिमाचल प्रदेश में रामपुर के ननखड़ी में स्वयं सहायता समुह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हिम ईरा दुकान खोली गई है. जिसके माध्यम से महिलाओं को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच प्रदान किया गया है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके.

ननखड़ी में महिलाओं के लिए खुली हिम ईरा दुकान
ननखड़ी में महिलाओं के लिए खुली हिम ईरा दुकान
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 1:04 PM IST

रामपुर: प्रदेश का समग्र और समावेशी विकास सुनिश्चित करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. राज्य सरकार ने ग्रामीण महिलाओं के विकास के लिए स्वयं सहायता समूह गठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की एक अभिनव पहल की है. जिसके माध्यम से महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के सपने को नई उड़ान मिल रही है. इसी के तहत शिमला जिले के ननखरी में दो दिन पहले ही हिम ईरा दुकान खोली गई है. जिसका शुभारंभ बीडीओ ननखड़ी अभिषेक द्वारा किया गया था.

बीडीओ ननखड़ी अभिषेक बताते हैं कि हिम ईरा दुकानों का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच प्रदान करना है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके. इस प्रयास से महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को अपने घरों के आसपास ही कम मूल्यों पर घरेलु उत्पाद भी उपलब्ध हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हिम ईरा दुकानें और बाजार लघु और सीमांत किसानों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्राकृतिक खेती से उगाए जैविक उत्पाद इन दुकानों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को बिक्री के लिए एकल मंच प्रदान किया जा रहा है. अभिषेक ने बताया कि यदि महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या पेश आती हैं तो वह उनसे साझा कर सकते हैं जिसका वे समाधान निकालने का प्रयास करेंगे.

अभिषेक ने बताया कि हिम ईरा ब्रांड से स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को बड़े स्तर पर एक अलग पहचान मिल रही है. हिम ईरा दुकानों और साप्ताहिक बाजार, महिला मंडलों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं. वहीं, इस दौरान स्वयं सहायता समुह की महिला ने बताया कि उनके द्वारा अपने खेतों में तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी इस दुकान में लगाई गई है.

उन्होंने बताया कि जो भी उत्पाद यहां पर लगाए हैं वह घरों पर ही तैयार किए गए हैं जो प्राकृतिक और पौष्टिक है. जिसको लेकर उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह उनकी दुकान पर आए और उनके प्राकृतिक सामान लेने में सहयोग करें. महिला ने बताया कि हिम ईरा दुकान खुले से यहां की महिलाओं के उत्पादों को एक अलग पहचान मिली है. जिसके लिए उन्होंने सरकार व वीडियो ननखरी का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर की होली पर उड़ेगा हर्बल गुलाल, महिलाओं ने तैयार किए 700 किलो ऑर्गेनिक कलर

रामपुर: प्रदेश का समग्र और समावेशी विकास सुनिश्चित करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. राज्य सरकार ने ग्रामीण महिलाओं के विकास के लिए स्वयं सहायता समूह गठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की एक अभिनव पहल की है. जिसके माध्यम से महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के सपने को नई उड़ान मिल रही है. इसी के तहत शिमला जिले के ननखरी में दो दिन पहले ही हिम ईरा दुकान खोली गई है. जिसका शुभारंभ बीडीओ ननखड़ी अभिषेक द्वारा किया गया था.

बीडीओ ननखड़ी अभिषेक बताते हैं कि हिम ईरा दुकानों का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच प्रदान करना है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके. इस प्रयास से महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को अपने घरों के आसपास ही कम मूल्यों पर घरेलु उत्पाद भी उपलब्ध हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हिम ईरा दुकानें और बाजार लघु और सीमांत किसानों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्राकृतिक खेती से उगाए जैविक उत्पाद इन दुकानों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को बिक्री के लिए एकल मंच प्रदान किया जा रहा है. अभिषेक ने बताया कि यदि महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या पेश आती हैं तो वह उनसे साझा कर सकते हैं जिसका वे समाधान निकालने का प्रयास करेंगे.

अभिषेक ने बताया कि हिम ईरा ब्रांड से स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को बड़े स्तर पर एक अलग पहचान मिल रही है. हिम ईरा दुकानों और साप्ताहिक बाजार, महिला मंडलों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं. वहीं, इस दौरान स्वयं सहायता समुह की महिला ने बताया कि उनके द्वारा अपने खेतों में तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी इस दुकान में लगाई गई है.

उन्होंने बताया कि जो भी उत्पाद यहां पर लगाए हैं वह घरों पर ही तैयार किए गए हैं जो प्राकृतिक और पौष्टिक है. जिसको लेकर उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह उनकी दुकान पर आए और उनके प्राकृतिक सामान लेने में सहयोग करें. महिला ने बताया कि हिम ईरा दुकान खुले से यहां की महिलाओं के उत्पादों को एक अलग पहचान मिली है. जिसके लिए उन्होंने सरकार व वीडियो ननखरी का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर की होली पर उड़ेगा हर्बल गुलाल, महिलाओं ने तैयार किए 700 किलो ऑर्गेनिक कलर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.