शिमला: हिमाचल प्रदेश में 1 और 2 मई को भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. बीती 1 मई को प्रदेश के सभी हिस्सों में जमकर बादल बरसे. इस दौरान जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सबसे बारिश कम और समान्य के बीच रही, लेकिन वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में भारी बारिश हुई है.
अप्रैल में जमकर बरसे मेघ- मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने में हिमाचल प्रदेश में 104.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि 63 प्रतिशत अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अप्रैल साल 2021 में 70 प्रतिशत की अधिक बारिश दर्ज की गई है और अप्रैल 2022 में बारिश में 89 प्रतिशत कमी दर्ज की गई थी. अप्रैल 2022 से पहले प्रदेश में अप्रैल 2007 में 86 प्रतिशत बारिश में कमी दर्ज की गई थी.
'प्री-मानसून बारिश में समान्य से 2% की रही कमी': मौसम विभाग के अनुसार साल 2023 में 1 मार्च से 30 अप्रैल तक प्री-मानसून बारिश में समान्य बारिश के मुकाबले केवल 2 प्रतिशत की कमी रही है. लाहौल स्पीति जिले में इस दौरान सामान्य बारिश हुई लेकिन अन्य सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. बिलासपुर जिले में सबसे अधिक 80.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि 201 प्रतिशत से अधिक है. जबकि सोलन में 187, शिमला में 161, मंडी में 141 और सिरमौर में 116 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. अप्रैल महीने में 12 दिन बारिश हुई है, जिससे हर जिले में पारा गिरा है.
'तापमान में भारी गिरावट दर्ज': प्रदेश में सोमवार को कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है और जिससे तापमान में भारी गिरावट देखी गई. सोमवार को हुई बारिश के बाद तापमान समान्य से 5 से 16 डिग्री नीचे आ गया. दिन भर प्रदेश में घने बादल छाए रहे, कहीं लगातार तो कहीं पर रुक-रुक कर बारिश होती रही. शिमला और गग्गल में 58 मिमी. बारिश हुई, इसके बाद भोरंज में 28 मिमी., जट्टों बैराज में 27 मिमी., मंडी में 26.4 मिमी., संगडाह में 25 मिमी., पालमपुर में 24 मिमी., घमरूर में 23 मिमी., भरारी में 22 मिमी., सुन्नी भज्जी में 20 मिमी. बारिश हुई. रेणुका जी में 18 मिमी., चंबा 17 मिमी., गुलेर और शिलारो 16 मिमी., गोहर 14 मिमी. और जोगिंदर नगर में 13 मिमी. बारिश दर्ज की गई.
गर्मी में सर्दी का अहसास: मौसम में आए इस बदलाव के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कल्पा में अधिकतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 12.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जिससे गर्मी के मौसम में सर्दी का अहसास होने लगा. इसके बाद चंबा में अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री और हमीरपुर में 21.5 डिग्री दर्ज किया गया.
7 मई तक खराब रहेगा मौसम- मौसम विभाग ने मंगलवार 2 मई को भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा, आंधी और बिजली गिरने के साथ-साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा 3 से 5 मई तक प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं. वहीं 7 मई तक बारिश की संभावना जताई गई है.
(पीटीआई)
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में आने वाले 2 दिन किसानों को सताएगा Weather, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी