ETV Bharat / state

शिमला में बारिश ने मचाई तबाही: गाड़ियों पर गिरे पत्थर, कई मकान भी क्षतिग्रस्त - शिमला में बारिश

राजधानी शिमला में लगातार बारिश के चलते जहां सीएम आवास के पास पेड़ गिर गया. वहीं, लैंडस्लाइड के कारण गाड़ियों पर पत्थर गिरने से नुकसान हुआ. जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण जिले में चार मकानों को भी नुकसान हुआ. वहीं, 10 मुख्य मार्गों सहित 49 लिंक रोड बंद हो गए.

शिमला
शिमला
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 6:54 PM IST

शिमला: राजधानी में दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है, जहां लैंडस्लाइड (Landslide) होने के चलते गाड़ियों को नुकसान हुआ. वहीं, जगह-जगह सड़कें बंद हो गईं हैं. ठियोग और गुम्मा में जहां नाले में गाड़ियां बह गईं. वहीं, शहर में गाड़ियों पर पत्थर गिरने से नुकासना हुआ है. इसके अलावा सीएम आवास ओकओवर (oakover) के पास पेड़ भी गिरा है.

जिले में फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ऊपरी शिमला में लैंडस्लाइड से चार घरों को नुकसान पहुंचा है. 10 मुख्य सड़क मार्ग के साथ ही 49 संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. इसके अलावा 13 पेयजल परियोजनाओं को नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन (district administration) ने सभी एसडीएम (SDM) को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए. लोगों से नदियों के किनारे नहीं जाने की अपील की गई है.

उपायुक्त आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Aditya Negi) ने बताया कि 24 घंटों के दौरान बारिश से अब तक 10 मुख्य सड़क मार्ग के साथ 49 लिंक रोड बंद (link road closed) पड़े हैं. इन सड़कों को खोलने के काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन चार घरों को नुकसान होने के साथ 49 ट्रांसफार्मर (Transformer) खराब हो गए हैं.

वीडियो

मौसम विभाग के जारी रेड अलर्ट (red alert) के बाद सभी एसडीएम और विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है. खासकर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए जगह का चयन करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपदा के दौरान उन्हें वहां पर शिफ्ट किया जा सके. उन्होंने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाएं और सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें: चंबा में भारी बारिश से बढ़ा नाले का जलस्तर, मलबे में दबी 6 दुकानें, एक युवक बहा

शिमला: राजधानी में दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है, जहां लैंडस्लाइड (Landslide) होने के चलते गाड़ियों को नुकसान हुआ. वहीं, जगह-जगह सड़कें बंद हो गईं हैं. ठियोग और गुम्मा में जहां नाले में गाड़ियां बह गईं. वहीं, शहर में गाड़ियों पर पत्थर गिरने से नुकासना हुआ है. इसके अलावा सीएम आवास ओकओवर (oakover) के पास पेड़ भी गिरा है.

जिले में फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ऊपरी शिमला में लैंडस्लाइड से चार घरों को नुकसान पहुंचा है. 10 मुख्य सड़क मार्ग के साथ ही 49 संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. इसके अलावा 13 पेयजल परियोजनाओं को नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन (district administration) ने सभी एसडीएम (SDM) को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए. लोगों से नदियों के किनारे नहीं जाने की अपील की गई है.

उपायुक्त आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Aditya Negi) ने बताया कि 24 घंटों के दौरान बारिश से अब तक 10 मुख्य सड़क मार्ग के साथ 49 लिंक रोड बंद (link road closed) पड़े हैं. इन सड़कों को खोलने के काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन चार घरों को नुकसान होने के साथ 49 ट्रांसफार्मर (Transformer) खराब हो गए हैं.

वीडियो

मौसम विभाग के जारी रेड अलर्ट (red alert) के बाद सभी एसडीएम और विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है. खासकर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए जगह का चयन करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपदा के दौरान उन्हें वहां पर शिफ्ट किया जा सके. उन्होंने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाएं और सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें: चंबा में भारी बारिश से बढ़ा नाले का जलस्तर, मलबे में दबी 6 दुकानें, एक युवक बहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.