दिल्ली/शिमलाः पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. सीबीआई ने बुधवार को वीरभद्र सिंह के महल में हुई छापेमारी टीम में शामिल रहे अधिकारी का बयान कोर्ट में दर्ज करवाया है.
बता दें मामले में सुनवाई 4 और 5 अप्रैल को भी जारी रहेगी. 2017 में वीरभद्र सिंह की बेटी की शादी के दौरान रामपुर में उनके पुश्तैनी महल पदम पैलेस में छापेमारी की गई थी. इस टीम में शामिल अधिकारी तरुण शर्मा का बयान बुधवार को दर्ज करवाया गया है.
सीबीआई का आरोप है कि वीरभद्र सिंह 28 मई, 2009 से 18 जनवरी, 2011 और 19 जनवरी, 2011 से 26 जून, 2012 के दौरान केंद्र सरकार में बतौर मंत्री रहते हुए 10 करोड़ रुपये की संपत्ति कथित तौर पर आय से 192 फीसदी अधिक अर्जित की थी. सुप्रीम कोर्ट ने पांच नवंबर 2016 को वीरभद्र सिंह की याचिका हिमाचल प्रदेश से दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दी थी.