ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल बोले- सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमयाणा में सरकार देगी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमयाणा में प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देंगी. स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि इस अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों को बेहतर व गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे. (Super Specialty Hospital Chamyana) (Health Minister Dhani Ram Shandil)

Super Specialty Hospital Chamyana
Super Specialty Hospital Chamyana
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 9:03 AM IST

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा है कि सरकार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमयाणा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को देगी. स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने संबंधित विभागों को अस्पताल के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दे रही है. इस उद्देश्य से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमयाणा में अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से बेहतरीन आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.

अस्पताल के लिए बेहतर परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश: स्वास्थ्य मंत्री ने परिवहन विभाग को अस्पताल के स्टॉफ, रोगियों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए परिवहन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इस अस्पताल से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली और उनको इस बारे में आवश्यक सुझाव भी दिए. इस बैठक में सचिव स्वास्थ्य एम सुधा, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमयाणा के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ललित, आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राय, परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले प्रतिनिधिमंडल: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की. पूर्व विधायक चुराह सुरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. सोहन लाल वर्मा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश किसान कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की. इसके अलावा शिमला निवासी विकास खरबंदा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 हजार रुपये का चेक भेंट किया.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने 285 स्कूल किए डिनोटिफाई, जयराम ठाकुर के सराज विधानसभा क्षेत्र के 12 स्कूल भी शामिल

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा है कि सरकार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमयाणा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को देगी. स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने संबंधित विभागों को अस्पताल के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दे रही है. इस उद्देश्य से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमयाणा में अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से बेहतरीन आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.

अस्पताल के लिए बेहतर परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश: स्वास्थ्य मंत्री ने परिवहन विभाग को अस्पताल के स्टॉफ, रोगियों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए परिवहन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इस अस्पताल से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली और उनको इस बारे में आवश्यक सुझाव भी दिए. इस बैठक में सचिव स्वास्थ्य एम सुधा, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमयाणा के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ललित, आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राय, परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले प्रतिनिधिमंडल: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की. पूर्व विधायक चुराह सुरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. सोहन लाल वर्मा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश किसान कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की. इसके अलावा शिमला निवासी विकास खरबंदा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 हजार रुपये का चेक भेंट किया.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने 285 स्कूल किए डिनोटिफाई, जयराम ठाकुर के सराज विधानसभा क्षेत्र के 12 स्कूल भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.