शिमला: जिला में तेजी से फेल रहे स्क्रब टायफस से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार से एक मुहिम शुरू की है. मुहिम के अंतर्गत सभी स्कूलों में जाकर चिकित्सक बच्चों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे.
बुधवार को 250 स्कूलो में बच्चों और अध्यापकों को स्क्रब टायफस के बारे में जानकारी दी गई. स्कूलों में बच्चो को बताया गया कि स्क्रब टायफस के लक्षण क्या हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है. 104,105 तक बुखार आने पर नजदीकी अस्पताल में चेकअप करवाना चाहिए.
सीएमओ शिमला डॉ. नीरज मित्तल ने बताया कि स्क्रब टायफस के काफी मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. समय पर इलाज न होने पर यह बीमारी जानलेवा हो जाती है. ऐसे में इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए शिमला के सभी स्वास्थ्य खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एक चिकित्सा अधिकारी कम से कम दो स्कूलों में जाकर बच्चों को स्क्रब टायफस के बारे में जागरूक करे. यह मुहिम 28 अगस्त से पूरे जिला में शुरू हो गयी है.