ETV Bharat / state

कसोल के एक होटल में युवती की संदेहास्पद मौत, लड़की के साथ मौजूद दो युवक हुए फरार, हत्या का मामला दर्ज - GIRL DIED IN KASOL

कसोल के एक होटल में एक लड़की की मौत का मामला सामने आया है. लड़की के साथ मौजूद दो लोग फरार बताए जा रहे हैं.

कसोल के एक होटल में युवत की संदेहास्पद मौत
कसोल के एक होटल में युवत की संदेहास्पद मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 12:59 PM IST

कुल्लू: पार्वती वैली के कसोल में एक युवती की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. युवती कहां से थी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. कसोल के एक होटल में यह वारदात पेश आई है. युवती की हत्या का आरोप दो लोगों पर लगा है जो वारदात के बार फरार हैं.

ये है मामला

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक होटल में रिसेप्शन पर काम करने वाली लड़की और होटल में काम करने वाले स्टाफ के दो लड़कों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है. 11 जनवरी की रात को स्टाफ के दो लड़के और रिसेप्शन में काम करने वाली लड़की शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जाने से पहले होटल में खाना खा रहे थे. इस दौरान दो युवक होटल की सीढ़ियों से नीचे उतरे. दोनों ने लड़की को उठाया था. एक ने लड़की को सिर की तरफ से और दूसरे ने पांव की तरफ से उठा रखा था. लड़की को बेसुध हालत में देखकर होटल के तीनों कर्मियों ने दोनों लड़कों से सवाल करते हुआ पूछा कि इस लड़की को कहां ले जा रहे हो.इस पर इन युवकों ने उन्हें बताया कि यह लड़की बाथरूम में गिर गई. उसके बाद ये बेहोश हो गई है. अब इसे अस्पताल ले जा रहे हैं. होटल कर्मियों ने दोनों लड़कों को रोका और कहा हम इस बारे में पहले होटल के मैनेजर से बात करते हैं और आपकी सहायता के लिए होटल से स्टाफ को भेजा जाएगा. इस पर दोनों युवकों ने युवती को नीचे रखा और खुद मौके से फरार हो गए. होटल से बाहर जाकर उन्होंने अपनी गाड़ी स्टार्ट की और भाग गए. जिस गाड़ी में दोनों युवक भागे वह पंजाब नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी थी.

डॉक्टरों ने युवती को घोषित किया मृत

होटल स्टाफ ने जब लड़की को जांचा तो उसका शरीर ठंडा पड़ा था. होटल प्रबंधन ने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को अस्पताल लेकर चली गई जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने होटल स्टाफ के दर्ज किए बयान

रिसेप्शन पर बैठी लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा "होटल के बुकिंग रजिस्टर से पता चला है कि कमरा नंबर 904 में आकाशदीप सिंह निवासी पंजाब जिला बठिंडा, उसका एक दोस्त व युवती रुके थे. आकाशदीप और उसका साथी महिला को बेहोशी की हालत में छिपाकर ले जा रहे थे. मृतक लड़की के मुंह से झाग भी निकल रहा था." होटल स्टाफ के एक अन्य कर्मी ने पुलिस को बताया "दोनों आरोपियों ने कहा लड़की ने ज्यादा शराब पी ली थी जिससे वह बाथरूम में गिर गई थी"

एएसपी संजीव चौहान ने बताया "पुलिस ने होटल स्टाफ के बयान दर्ज कर फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए मणिकर्ण रोड पर जगह-जगह नाकाबंदी की है. आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को जांचा जा रहा है. मृतक युवती की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है. मृतक लड़की की पहचान की जा रही है. पुलिस ने 12 जनवरी को हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

ये भी पढ़ें: शिमला में JCB से खेत में चल रहा था काम, पहाड़ी से गिरा पत्थर, दादी और पोती की हुई मौत

कुल्लू: पार्वती वैली के कसोल में एक युवती की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. युवती कहां से थी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. कसोल के एक होटल में यह वारदात पेश आई है. युवती की हत्या का आरोप दो लोगों पर लगा है जो वारदात के बार फरार हैं.

ये है मामला

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक होटल में रिसेप्शन पर काम करने वाली लड़की और होटल में काम करने वाले स्टाफ के दो लड़कों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है. 11 जनवरी की रात को स्टाफ के दो लड़के और रिसेप्शन में काम करने वाली लड़की शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जाने से पहले होटल में खाना खा रहे थे. इस दौरान दो युवक होटल की सीढ़ियों से नीचे उतरे. दोनों ने लड़की को उठाया था. एक ने लड़की को सिर की तरफ से और दूसरे ने पांव की तरफ से उठा रखा था. लड़की को बेसुध हालत में देखकर होटल के तीनों कर्मियों ने दोनों लड़कों से सवाल करते हुआ पूछा कि इस लड़की को कहां ले जा रहे हो.इस पर इन युवकों ने उन्हें बताया कि यह लड़की बाथरूम में गिर गई. उसके बाद ये बेहोश हो गई है. अब इसे अस्पताल ले जा रहे हैं. होटल कर्मियों ने दोनों लड़कों को रोका और कहा हम इस बारे में पहले होटल के मैनेजर से बात करते हैं और आपकी सहायता के लिए होटल से स्टाफ को भेजा जाएगा. इस पर दोनों युवकों ने युवती को नीचे रखा और खुद मौके से फरार हो गए. होटल से बाहर जाकर उन्होंने अपनी गाड़ी स्टार्ट की और भाग गए. जिस गाड़ी में दोनों युवक भागे वह पंजाब नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी थी.

डॉक्टरों ने युवती को घोषित किया मृत

होटल स्टाफ ने जब लड़की को जांचा तो उसका शरीर ठंडा पड़ा था. होटल प्रबंधन ने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को अस्पताल लेकर चली गई जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने होटल स्टाफ के दर्ज किए बयान

रिसेप्शन पर बैठी लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा "होटल के बुकिंग रजिस्टर से पता चला है कि कमरा नंबर 904 में आकाशदीप सिंह निवासी पंजाब जिला बठिंडा, उसका एक दोस्त व युवती रुके थे. आकाशदीप और उसका साथी महिला को बेहोशी की हालत में छिपाकर ले जा रहे थे. मृतक लड़की के मुंह से झाग भी निकल रहा था." होटल स्टाफ के एक अन्य कर्मी ने पुलिस को बताया "दोनों आरोपियों ने कहा लड़की ने ज्यादा शराब पी ली थी जिससे वह बाथरूम में गिर गई थी"

एएसपी संजीव चौहान ने बताया "पुलिस ने होटल स्टाफ के बयान दर्ज कर फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए मणिकर्ण रोड पर जगह-जगह नाकाबंदी की है. आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को जांचा जा रहा है. मृतक युवती की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है. मृतक लड़की की पहचान की जा रही है. पुलिस ने 12 जनवरी को हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

ये भी पढ़ें: शिमला में JCB से खेत में चल रहा था काम, पहाड़ी से गिरा पत्थर, दादी और पोती की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.