ETV Bharat / state

बचत के पैसों से कोरोना के खिलाफ जंग, कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहा ये गरीब परिवार

author img

By

Published : May 28, 2020, 4:23 PM IST

ऊना में एक गरीब परिवार अपनी बचत के पैसों को जनसेवा और जागरुकता के लिए इस्तेमाल कर रहा है. परिवार का मुखिया अपनी पेंटिंग की कला से शहर की दिवारों पर वॉल पेंटिंग कर लोगों को जागरूक कर रहा है.

Harbhajan Making people aware of his savings
बचत के पैसों से कोरोना के खिलाफ जंग

ऊना: जिला में एक पेंटर शहर भर में वॉल पेंटिंग कर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक कर रहा है. खास बात यह है कि ये पेंटर अपनी बचत के पैसों से रंग खरीद रहा है. अपने बचत के पैसे से हरभजन अभी तक 40 वॉल पेन्टिंग्स कर चुके हैं. इन पेंटिंग्स के जरिए वो लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी और मीडिया का भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

हरभजन की इस जंग में उसका 8 साल का बेटा भी साथ दे रहा है और वह भी पेंटिंग्स पर अपना हाथ आजमाता है. वहीं पेंटर की पत्नी भी मास्क बनाकर लोगों को मुफ्त में बांटती है. हरभजन के हौंसले को देखते हुए उनका परिवार भी उन्ही की राह पर चल पड़ा है. हरभजन के साथ उनकी पत्नी भी कोरोना की इस लड़ाई में अपना योगदान दे रही हैं. वह मास्क बना कर मुफ्त में लोगों को बांट रही है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि यह एक गरीब परिवार है, लेकिन जनसेवा के प्रति इनका समर्पण देख कर हर कोई हैरान है. एक तरफ पूरा देश लॉकडाउन के दौरान अपने बचत के पैसों को अपने जीवन यापन के लिए प्रयोग कर रहे हैं, तो वहीं ये परिवार अपनी बचत के पैसों को दूसरों की सेवा के लिए प्रयोग कर रहे हैं.

इस बात में कोई दो राय नहीं कि ये भी किसी कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं है. सलाम है इनके हौंसलों और दृढ़ निश्चय को, जिसने जनसेवा के लिए अपनी गरीबी को आढ़े नहीं आने दिया.

ऊना: जिला में एक पेंटर शहर भर में वॉल पेंटिंग कर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक कर रहा है. खास बात यह है कि ये पेंटर अपनी बचत के पैसों से रंग खरीद रहा है. अपने बचत के पैसे से हरभजन अभी तक 40 वॉल पेन्टिंग्स कर चुके हैं. इन पेंटिंग्स के जरिए वो लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी और मीडिया का भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

हरभजन की इस जंग में उसका 8 साल का बेटा भी साथ दे रहा है और वह भी पेंटिंग्स पर अपना हाथ आजमाता है. वहीं पेंटर की पत्नी भी मास्क बनाकर लोगों को मुफ्त में बांटती है. हरभजन के हौंसले को देखते हुए उनका परिवार भी उन्ही की राह पर चल पड़ा है. हरभजन के साथ उनकी पत्नी भी कोरोना की इस लड़ाई में अपना योगदान दे रही हैं. वह मास्क बना कर मुफ्त में लोगों को बांट रही है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि यह एक गरीब परिवार है, लेकिन जनसेवा के प्रति इनका समर्पण देख कर हर कोई हैरान है. एक तरफ पूरा देश लॉकडाउन के दौरान अपने बचत के पैसों को अपने जीवन यापन के लिए प्रयोग कर रहे हैं, तो वहीं ये परिवार अपनी बचत के पैसों को दूसरों की सेवा के लिए प्रयोग कर रहे हैं.

इस बात में कोई दो राय नहीं कि ये भी किसी कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं है. सलाम है इनके हौंसलों और दृढ़ निश्चय को, जिसने जनसेवा के लिए अपनी गरीबी को आढ़े नहीं आने दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.