मुंबई: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. आगामी शो के लिए सिंगर काफी एक्साइडेट भी है. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस को दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 को लेकर गुड न्यूज दी है. उन्होंने दिल्ली में एक्स्ट्रा शो की खबर देकर अपने फैंस को खुश कर दिया है. इसके अलावा पंजाबी सिंगर ने यह भी एलान किया कि वह मुंबई और जयपुर में भी परफॉर्म करेंगे और इसके टिकट जल्द आने वाले हैं.
21 सितंबर को दिलजीत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने आगामी शो के बारे में वीडियो शेयर किए हैं. लेटेस्ट वीडियो में सिंगर म्यूजिक इक्विपमेंट के साथ अपने आगामी अपने फैंस को दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 के बारे में बताते दिख रहे हैं. वह अपनी आवाज में गाते हुए कहते हैं,'डे टू दिल्ली, जयपुर, मुंबई टिकट वेरी सून'.
इसके अलावा दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों की सीरीज के साथ एक पोस्ट भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'दिल्ली के दूसरे दिन स्टेडियम में सरप्राइज - जयपुर और मुंबई में नए शो जोड़े गए, टिकट की जानकारी जल्द ही आने वाली है. दिल-लुमिनाती टूर का 24वां साल'.
यह घोषणा उनके दिल-लुमिनाटी टूर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद की गई है. इसके टिकट रिलीज होने के कुछ ही मिनट में सभी शहरों में बिक गए थे, जिससे पूरे भारत में फैंस में उत्साह और बढ़ गया है. हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स के एक हिस्से ने टिकटों के दाम को लेकर आलोचना भी की है.
भारत में कब शुरू होगा दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी शो
दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 की शुरुआत दिल्ली से होगा. 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत लाइव परफॉर्म करेंगे. इसके बाद यह टूर देश भर में हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ का दौरा करेगा और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा.