ETV Bharat / state

दूध के दाम बढ़ते ही खुशी से खिले पशुपालकों के चेहरे, मंडी में रोजाना बढ़ी 20 हजार लीटर खरीद - Milk Price - MILK PRICE

Himachal Milk Price Increased: हिमाचल में प्रदेश सरकार ने मिल्क फेडरेशन के जरिए दूध खरीद के दामों में बढ़ोतरी की है. जिससे पशुपालकों को काफी फायदा हो रहा है. इसके साथ ही मिल्क फेडरेशन के द्वारा खरीदे जा रहे इस दूध में भी रोजाना कई हजार लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

Himachal Milk Price Increased
दूध के दाम बढ़ने से पशुपालकों में खुशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 11:02 AM IST

Updated : Sep 22, 2024, 12:46 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार ने मिल्क फेडरेशन के जरिए खरीदे जाने वाले दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद मंडी में पशुपालकों के चेहते खिल उठे हैं. जिससे मंडी में मिल्क फेडरेशन के द्वारा खरीदे जा रहे इस दूध में रोजाना 20 हजार लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. बता दें कि इस साल सरकार ने दूध के दामों में 13.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अब गाय के दूध को 45 रुपए जबकि भैंस के दूध को 55 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है. प्रदेशभर के स्थापित मिल्क फेडरेशन के 11 संयंत्रों पर दूध की खरीद सामान्य से अधिक हो गई है.

हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के मार्केटिंग मैनेजर संदीप ठाकुर ने बताया, "प्रदेश में जहां रोजाना 1.40 लाख लीटर दूध खरीदा जाता था. उसका आंकडा अब 1.90 लाख लीटर रोजाना तक पहुंच गया है. इसमें प्रदेश में 50 हजार लीटर प्रति दिन की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंडी जिले के चक्कर स्थित मिल्क प्लांट में पहले हर रोज 50 हजार लीटर दूध खरीदा जाता था. जिसमें 20 हजार की बढ़ोतरी होने के बाद अब यह आंकड़ा 70 हजार लीटर तक पहुंच गया है." संदीप ठाकुर ने बताया कि दूध की खरीद बढ़ने के साथ ही मिल्क फेड द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों में भी बढ़ोतरी हुई है.

मिल्क फेड में दूध बेच रहे पशुपालक (ETV Bharat)

पशुपालकों को दूध के दामों में और बढ़ोतरी की उम्मीद

वहीं, पशुपालकों ने इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है. पशुपालक पितांबर शर्मा, राजकुमार और दया राम ने बताया कि पहले वे अच्छे दामों के लिए दूध को मंडी शहर या फिर अन्य स्थानों पर बेचने के लिए ले जाते थे. उसके लिए इन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती थी, लेकिन जबसे प्रदेश सरकार ने दूध खरीद के दामों में बढ़ोतरी की है तभी से ही अब ये सारा दूध मिल्क फेडरेशन के सेंटर पर बेच रहे हैं. इन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार ने दूध के दामों में जो और बढ़ोतरी करने का वादा किया है उसे भी जल्द ही पूरा किया जाएगा.

Himachal Milk Price Increased
दूध की खरीद कीमतों में बढ़ोतरी (ETV Bharat)

कांग्रेस ने घोषणापत्र में किया था ये वादा

बता दें कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनावों से पहले अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद गाय का दूध 80 रुपये और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा जाएगा. हालांकि अभी ये आंकड़ा कही गई बात के आधे तक ही पहुंच पाया है. पशुपालकों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में जल्द ही सरकार अपना वादा पूरा करके पशुपालकों को लाभांवित करेगी, लेकिन इतना जरूर है कि पहले के मुकाबले दामों में बढ़ोतरी हुई है और अब मिल्क फेडरेशन भी रोजाना 50 हजार लीटर अतिरिक्त दूध खरीद रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अगले महीने से मिलेगी महंगी बिजली, 300 यूनिट से ज्यादा खर्च करने पर सब्सिडी बंद

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अगले महीने से नहीं मिलेगा मुफ्त पानी, ग्रामीणों को प्रति कनेक्शन चुकाने होंगे 100 रुपये

मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार ने मिल्क फेडरेशन के जरिए खरीदे जाने वाले दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद मंडी में पशुपालकों के चेहते खिल उठे हैं. जिससे मंडी में मिल्क फेडरेशन के द्वारा खरीदे जा रहे इस दूध में रोजाना 20 हजार लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. बता दें कि इस साल सरकार ने दूध के दामों में 13.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अब गाय के दूध को 45 रुपए जबकि भैंस के दूध को 55 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है. प्रदेशभर के स्थापित मिल्क फेडरेशन के 11 संयंत्रों पर दूध की खरीद सामान्य से अधिक हो गई है.

हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के मार्केटिंग मैनेजर संदीप ठाकुर ने बताया, "प्रदेश में जहां रोजाना 1.40 लाख लीटर दूध खरीदा जाता था. उसका आंकडा अब 1.90 लाख लीटर रोजाना तक पहुंच गया है. इसमें प्रदेश में 50 हजार लीटर प्रति दिन की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंडी जिले के चक्कर स्थित मिल्क प्लांट में पहले हर रोज 50 हजार लीटर दूध खरीदा जाता था. जिसमें 20 हजार की बढ़ोतरी होने के बाद अब यह आंकड़ा 70 हजार लीटर तक पहुंच गया है." संदीप ठाकुर ने बताया कि दूध की खरीद बढ़ने के साथ ही मिल्क फेड द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों में भी बढ़ोतरी हुई है.

मिल्क फेड में दूध बेच रहे पशुपालक (ETV Bharat)

पशुपालकों को दूध के दामों में और बढ़ोतरी की उम्मीद

वहीं, पशुपालकों ने इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है. पशुपालक पितांबर शर्मा, राजकुमार और दया राम ने बताया कि पहले वे अच्छे दामों के लिए दूध को मंडी शहर या फिर अन्य स्थानों पर बेचने के लिए ले जाते थे. उसके लिए इन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती थी, लेकिन जबसे प्रदेश सरकार ने दूध खरीद के दामों में बढ़ोतरी की है तभी से ही अब ये सारा दूध मिल्क फेडरेशन के सेंटर पर बेच रहे हैं. इन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार ने दूध के दामों में जो और बढ़ोतरी करने का वादा किया है उसे भी जल्द ही पूरा किया जाएगा.

Himachal Milk Price Increased
दूध की खरीद कीमतों में बढ़ोतरी (ETV Bharat)

कांग्रेस ने घोषणापत्र में किया था ये वादा

बता दें कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनावों से पहले अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद गाय का दूध 80 रुपये और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा जाएगा. हालांकि अभी ये आंकड़ा कही गई बात के आधे तक ही पहुंच पाया है. पशुपालकों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में जल्द ही सरकार अपना वादा पूरा करके पशुपालकों को लाभांवित करेगी, लेकिन इतना जरूर है कि पहले के मुकाबले दामों में बढ़ोतरी हुई है और अब मिल्क फेडरेशन भी रोजाना 50 हजार लीटर अतिरिक्त दूध खरीद रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अगले महीने से मिलेगी महंगी बिजली, 300 यूनिट से ज्यादा खर्च करने पर सब्सिडी बंद

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अगले महीने से नहीं मिलेगा मुफ्त पानी, ग्रामीणों को प्रति कनेक्शन चुकाने होंगे 100 रुपये

Last Updated : Sep 22, 2024, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.