शिमला: पोस्टर विवाद के बाद विरोध झेल रहे पूर्व मंत्री जीएस बाली अब पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तारीफ करने में जुट गए हैं. जीएस बाली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वीरभद्र सिंह के स्वास्थ होने की कामना की है. इसके साथ ही वीरभद्र सिंह को कांग्रेस का नेता बताया है. जीएस बाली ने लिखा कि हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह आईजीएमसी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
जीएस बाली ने लिखा कि राजा साहब के साथ 70 के दशक से मेरे पारिवारिक और घनिष्ठ संबंध रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में प्रेशर कुकर की फैक्ट्री का उद्घाटन वीरभद्र सिंह के कर कमलों से ही हुआ. हजारों मील प्रदेश के चप्पे-चप्पे में हम लोग 80 के दशक में गाड़ी से घूमे जिसे मैं खुद चलाया करता था. 4 दशकों के हमारे सफर में कई मुकाम आए. खट्टे-मीठे कई अनुभव रहे, कभी बात होती, कभी किसी मुद्दे पर अनबन भी हो जाती. बाली ने लिखा कि ऐसा कभी नही हुआ कि मैंने वीरभद्र सिंह को कोई काम कहा हो और उन्होंने न किया हो या उन्होंने मुझे कोई कार्य दिया हो, मैं उसपर खरा न उतरा हूं.
'स्वस्थ होकर कांग्रेस पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे'
बाली ने पोस्ट में लिखा कि वीरभद्र सिंह ने पहली गाड़ी खरीदने के लिए उनसे कहा था. बाली आगे लिखते हैं कि नगरोटा और प्रदेश के विकास में मैंने जो प्रोजेक्ट आगे किया, वीरभद्र सिंह ने तुरंत उसपर हामी भरी. एक मंत्री विधायक अपने इलाके में विकास की गंगा तभी बहा सकता है जब मुख्यमंत्री का पूर्ण आशीर्वाद साथ हो, जो हमेशा राजा साहब का मेरे ऊपर रहा. मैं फिरसे उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना परमपिता परमेश्वर से करता हूं और पूर्ण विश्वास के साथ यह उम्मीद करता हूं कि एक बार फिर स्वस्थ होकर वो हमारे बीच आएंगे और कांग्रेस पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे.
पोस्टर विवाद के बाद लिखा वीरभद्र सिंह के लिए पोस्ट
बता दें कि जीएस बाली वीरभद्र सिंह के विरोधी गुट के माने जाते हैं और अभी हाल ही में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांगड़ा से कोरोना राहत को लेकर शुरू किए गए कार्यक्रम के पोस्टरों में वीरभद्र सिंह का फोटो नहीं लगाया था. इस पर वीरभद्र समर्थकों ने पोस्टर फाड़ दिए और कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह के फोटो वाले पोस्टर लगा दिए थे, जिसके बाद वीरभद्र सिंह के गुट के नेता जगह-जगह बैठक करने में जुट गए थे. वहीं अब जीएस बाली भी वीरभद्र सिंह की तारीफों के पुल बांधने में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: देश में चल रहा सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को खबर तक नहीं