ETV Bharat / state

पैरा मिलिट्री फोर्सेज में शहीद जवानों के परिजनों को HRTC की बसों में निशुल्क यात्रा, परिवहन मंत्री ने किया ऐलान - शिमला

एचआरटीसी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में फैसला लिया गया कि एचआरटीसी पैरा पैरामिलिट्री फोर्सेज के शहीद जवानों की पत्नी, बच्चों अठारह साल तक व माता पिता को HRTC की सभी बसों में फ्री यात्रा सुविधा देगी.

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 9:08 PM IST

शिमला: रविवार को हुई एचआरटीसी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में फैसला लिया गया कि एचआरटीसी पैरा पैरामिलिट्री फोर्सेज के शहीद जवानों की पत्नी, बच्चों अठारह साल तक व माता पिता को HRTC की सभी बसों में फ्री यात्रा सुविधा देगी.

shimla, Families of martyred soldiers, free travel in hrtc buses, शिमला, एचआरटीसी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक, ईटीवी भारत
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर

undefined
जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary force) के शहीद जवानों को यह सुविधा नहीं मिलती थी. बीओडी में निर्णय लिया है कि एचआरटीसी पैरा पैरामिलिट्री फोर्सेस के शहीद जवानों की पत्नी, बच्चों अठारह साल तक व माता पिता को एचआरटीसी की सभी बसों में फ्री यात्रा सुविधा देगी, साथ अगर उक्त लोगों के सिवाए शहीद की पत्नी के साथ कोई बस में सफर करता है तो उसे भी फ्री यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा.
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर

undefined

शिमला: रविवार को हुई एचआरटीसी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में फैसला लिया गया कि एचआरटीसी पैरा पैरामिलिट्री फोर्सेज के शहीद जवानों की पत्नी, बच्चों अठारह साल तक व माता पिता को HRTC की सभी बसों में फ्री यात्रा सुविधा देगी.

shimla, Families of martyred soldiers, free travel in hrtc buses, शिमला, एचआरटीसी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक, ईटीवी भारत
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर

undefined
जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary force) के शहीद जवानों को यह सुविधा नहीं मिलती थी. बीओडी में निर्णय लिया है कि एचआरटीसी पैरा पैरामिलिट्री फोर्सेस के शहीद जवानों की पत्नी, बच्चों अठारह साल तक व माता पिता को एचआरटीसी की सभी बसों में फ्री यात्रा सुविधा देगी, साथ अगर उक्त लोगों के सिवाए शहीद की पत्नी के साथ कोई बस में सफर करता है तो उसे भी फ्री यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा.
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर

undefined
शिमला


हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में आर्म्ड फोर्सेस के परिजनों के साथ अब पैरा मिलिट्री फोर्सेज के प्रयोजनों के लिए परिवहन निगम की बसों में किया निशुल्क यात्रा ल ऐलान ।
पहले केवल सेना में सेवारत रहे शहीदों को थी ये सुविधा ।


हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री ने अपने विभागके सभी डाइवर कंडक्टरों के रिफ़र्शर कॉर्स शुरू करने जा रहा है।।विभाग जल्दी ही हाईटेक सिस्टम से अपने बसों के बेड़े पर नज़र रखने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है। 

निगम ने इस वर्ष कुल  80 करोड़ की आय प्राप्त की है जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है ,निगम  31 मार्च तक 90 करोड़ से ज्यादा का लक्ष्य रखा गया है। परिवहन मंत्री ने सफं किया कि ले लाभ प्रदेश के बरसात और बर्फबारीके हुए नुकसान को निकाल कर है ।

पीस मिल कर्मचारियों के लिए सरलार नीति बना रही है। परिवहन निगम शिमला से 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रहा है। जो विशुद्ध रूप से पर्यावरण फ्रेडनली होनी। हिमाचल प्रदेश देश मे ऐसी बैसन चलाने वाला पाईनियर संस्थान बन गया है। इससे पहले सरलार ने मनाली धर्मशाला और प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी इलेक्ट्रिक बसें चलाने में सफलता हासिल की है ।

परिवहन मंत्री ने अपने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत डीए देने का ऐलान किया है।।
मंत्री ने जल्द ही परिवहन निगम ने कांट्रेक्ट आधार पर 500 ड्राइवरों कंडक्टरों की भर्ती कर इनकी कमी दूर की जारही है।
परिवहन निगम में प्रतिस्पर्द्धा के के लिए बेस्ट ड्राइवर और कंडक्टर सम्मानित किए जाएंगे।
 परिवहन निगम के डिपो में नालागढ़ को पहले स्थान और शिमला तारादेवी दूसरे और धर्मशाला को तीसरे स्थान पर पुरुस्कृत किया गया।।

बाईट : गोबिंद ठाकुर, परिवहन मंत्री ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.