शिमला: रविवार को हुई एचआरटीसी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में फैसला लिया गया कि एचआरटीसी पैरा पैरामिलिट्री फोर्सेज के शहीद जवानों की पत्नी, बच्चों अठारह साल तक व माता पिता को HRTC की सभी बसों में फ्री यात्रा सुविधा देगी.
जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary force) के शहीद जवानों को यह सुविधा नहीं मिलती थी. बीओडी में निर्णय लिया है कि एचआरटीसी पैरा पैरामिलिट्री फोर्सेस के शहीद जवानों की पत्नी, बच्चों अठारह साल तक व माता पिता को एचआरटीसी की सभी बसों में फ्री यात्रा सुविधा देगी, साथ अगर उक्त लोगों के सिवाए शहीद की पत्नी के साथ कोई बस में सफर करता है तो उसे भी फ्री यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा.