शिमला/रामपुर: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज रामपुर बुशहर में नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना क्षेत्र का दौरा किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में एक है.
आर्थिक संसाधनों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका
राज्यपाल ने कहा कि यहां अतिरिक्त ऊर्जा का निष्पादन किया जा रहा है. जल विद्युत उत्पादन ने राज्य के आर्थिक संसाधनों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है लेकिन पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जल विद्युत उत्पादन में और अधिक काम करने की आवश्यकता है.
9 राज्यों को बिजली प्रदान कर रहा जलविद्युत स्टेशन
राज्यपाल बोले कि 1,500 मेगावाट क्षमता का नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन देश का सबसे बड़ा जलविद्युत संयंत्र है जो देश के लगभग 9 राज्यों को बिजली प्रदान कर रहा है. यह परियोजना सबसे बड़ी और सबसे लंबी हेडलाइन सुरंग, सबसे बड़े डिसिल्टिंग चैंबर, सबसे गहरे और बड़े सर्ज शाफ्ट और सबसे बड़े भूमिगत पावर काॅम्प्लेक्स है.
भारतीय उत्तरी ग्रिड में 1,500 मेगावाट क्षमता को जोड़ा
अक्टूबर 2003 में पहली इकाई चालू होने के बाद से इस परियोजना ने भारतीय उत्तरी ग्रिड में 1,500 मेगावाट क्षमता को जोड़ा. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय भविष्य की पनबिजली परियोजनाओं के लिए इसे मानदंड के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. परियोजना प्रमुख आर.सी. नेगी ने परियोजना की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी. महाप्रबंधक, मानव संसाधन प्रवीण सिंह नेगी और परियोजना के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में दर्जनों होटल लगा रहे जल निगम को चूना, मुफ्त में इस्तेमाल कर रहे पानी