ETV Bharat / state

10वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस हाफ मैराथन, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने दिखाई हरी झंडी - 10वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस हाफ मैराथन

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा आयोजित 10वीं हाफ मैराथन को राज्यपाल राजीव प्रताप शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान राज्यपाल ने वहां उपस्थित सभी लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई.

10th Himachal Pradesh Police Half Marathon
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 9:17 PM IST

शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शिमला के रिज मैदान में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा आयोजित 10वीं एचपी पुलिस हाफ मैराथन-2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा आयोजित हाफ मैराथन के माध्यम से नशे की बुराई के विरूद्ध समाज के प्रत्येक वर्ग ने भारी बारिश के बावजूद जिस उत्साह का प्रदर्शन किया वह सराहनीय है.

पुलिस विभाग का प्रयास होगा कारगर: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा नशे के खिलाफ संदेश लेकर इस दौड़ में बच्चे, युवा, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों ने भी भाग लिया. शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि ‘रन फॉर ड्रग फ्री, सेफ एंड ग्रीन हिमाचल’ के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने में पुलिस विभाग का यह प्रयास निश्चित रूप से कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि समाज से नशे की बुराई को समाप्त कर देवभूमि की गरिमा को बनाए रखने के प्रयास निरंतर जारी रखे जाने चाहिए.

राज्यपाल ने नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ: शिव प्रताप शुक्ला ने इस दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को इस तरह के जागरूकता अभियानों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, तभी समाज से नशे की बुराई को पूरी तरह से खत्म कर पाएंगे. उन्होंने लोगों से हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में योगदान देने और नशे के विरूद्ध हर अभियान में सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई.
ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह की जयंती पर शिमला में प्रो-बॉक्सिंग टूर्नामेंट आयोजित, राज्यपाल बोले: स्व. वीरभद्र सिंह के योगदान को सदैव रखा जाएगा याद

शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शिमला के रिज मैदान में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा आयोजित 10वीं एचपी पुलिस हाफ मैराथन-2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा आयोजित हाफ मैराथन के माध्यम से नशे की बुराई के विरूद्ध समाज के प्रत्येक वर्ग ने भारी बारिश के बावजूद जिस उत्साह का प्रदर्शन किया वह सराहनीय है.

पुलिस विभाग का प्रयास होगा कारगर: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा नशे के खिलाफ संदेश लेकर इस दौड़ में बच्चे, युवा, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों ने भी भाग लिया. शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि ‘रन फॉर ड्रग फ्री, सेफ एंड ग्रीन हिमाचल’ के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने में पुलिस विभाग का यह प्रयास निश्चित रूप से कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि समाज से नशे की बुराई को समाप्त कर देवभूमि की गरिमा को बनाए रखने के प्रयास निरंतर जारी रखे जाने चाहिए.

राज्यपाल ने नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ: शिव प्रताप शुक्ला ने इस दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को इस तरह के जागरूकता अभियानों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, तभी समाज से नशे की बुराई को पूरी तरह से खत्म कर पाएंगे. उन्होंने लोगों से हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में योगदान देने और नशे के विरूद्ध हर अभियान में सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई.
ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह की जयंती पर शिमला में प्रो-बॉक्सिंग टूर्नामेंट आयोजित, राज्यपाल बोले: स्व. वीरभद्र सिंह के योगदान को सदैव रखा जाएगा याद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.