ठियोगः हिमाचल प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन भरपूर प्रयास कर रही है. लोगों को घर-घर जाकर जरूरी सुविधाएं दी जा रही है. ठियोग में हर घर तक एलपीजी सिलेंडरों पहुंचाई जा रही है, ताकि लोगों की भीड़ इकट्ठी ना हो.
मतियाना के पास सोमवार को जब गैस सिलेंडर को लोगों में वितरित किया गया. इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. लोगों को बारी-बारी से गैस सिलेंडर दिया गया,
प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. मास्क और सेनिटाइजर के उपयोग पर भी बल दिया.
पढ़ेंः जीवनदायिनी नदियों के लिए संजीवनी बना लॉकडाउन, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट