ETV Bharat / state

शिमला में 60 दिन बंद रहे होटल्स और पीजी व दुकानों को बड़ी राहत, MC ने माफ किया कूड़ा शुल्क - shimla Garbage fee news

शिमला में नगर निगम की मासिक बैठक में 60 दिन बंद रहे होटल पीजी सहित संस्थानों को कूड़ा बिल माफ करने के साथ ही हाउस टैक्स में दो तिहाई टैक्स में भी रियायत दी गई है.

Garbage fee has been iven for 60 days closed hotels and PG and stores in Shimla
फोटो.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 9:15 PM IST

शिमला: कोरोना काल में बंद रहे होटल पीजी शिक्षण संस्थानों और दुकानों को नगर निगम ने बड़ी राहत दी है. नगर निगम की मासिक बैठक में 60 दिन बंद रहे होटल पीजी सहित संस्थानों को कूड़ा बिल माफ करने के साथ ही हाउस टैक्स में दो तिहाई टैक्स में भी रियायत दी गई है.

मासिक बैठक उप महापौर शेलेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर के जो लोग कोरोना काल में गांव में थे. उनका कूड़ा बिल शर्त पर माफ किया जाएगा. उन्हें सुपरवाइजर से सत्यापित करवाना होगा. जिसके बर्क कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी जिसके नगर निगम इस पर फैसला लेगा.

Garbage fee has been iven for 60 days closed hotels and PG and stores in Shimla
फोटो.

इसके अलावा राजधानी के कारोबारियों के टैक्स और पानी के बिल माफ करवाने का प्रस्ताव सरकार को भेजने का फैसला लिया गया. वहीं, शहर में कोर एरिया में पार्किंग के आबंटन पर विशेष हाउस में फैसला लिया जाएगा. बैठक में कूड़ा शुल्क ऑनलाइन जमा करवाने वाले को 15 फीसदी तक कि छूट देने का फैसला भी लिया गया. इसके अलावा शहर में 9 वाटर एटीएम लगाने का निर्णय भी किया गया.

इसके अलावा कवर्ड पार्किंग में एक हजार शुल्क पर पार्षदों के आपत्ति के बाद दोबारा से इस पर विचार किया जाएगा. नगर निगम के आयुक्त ने बैठक में बताया कि कोविड के लिए सरकार की ओर से एक करोड़ की सहायता की गई थी जिससे 94 लाख रुपए मास्क सेनेटाइजर खरीदने के साथ सहित अन्य किये गए और सहायता के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

शिमला: कोरोना काल में बंद रहे होटल पीजी शिक्षण संस्थानों और दुकानों को नगर निगम ने बड़ी राहत दी है. नगर निगम की मासिक बैठक में 60 दिन बंद रहे होटल पीजी सहित संस्थानों को कूड़ा बिल माफ करने के साथ ही हाउस टैक्स में दो तिहाई टैक्स में भी रियायत दी गई है.

मासिक बैठक उप महापौर शेलेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर के जो लोग कोरोना काल में गांव में थे. उनका कूड़ा बिल शर्त पर माफ किया जाएगा. उन्हें सुपरवाइजर से सत्यापित करवाना होगा. जिसके बर्क कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी जिसके नगर निगम इस पर फैसला लेगा.

Garbage fee has been iven for 60 days closed hotels and PG and stores in Shimla
फोटो.

इसके अलावा राजधानी के कारोबारियों के टैक्स और पानी के बिल माफ करवाने का प्रस्ताव सरकार को भेजने का फैसला लिया गया. वहीं, शहर में कोर एरिया में पार्किंग के आबंटन पर विशेष हाउस में फैसला लिया जाएगा. बैठक में कूड़ा शुल्क ऑनलाइन जमा करवाने वाले को 15 फीसदी तक कि छूट देने का फैसला भी लिया गया. इसके अलावा शहर में 9 वाटर एटीएम लगाने का निर्णय भी किया गया.

इसके अलावा कवर्ड पार्किंग में एक हजार शुल्क पर पार्षदों के आपत्ति के बाद दोबारा से इस पर विचार किया जाएगा. नगर निगम के आयुक्त ने बैठक में बताया कि कोविड के लिए सरकार की ओर से एक करोड़ की सहायता की गई थी जिससे 94 लाख रुपए मास्क सेनेटाइजर खरीदने के साथ सहित अन्य किये गए और सहायता के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.