शिमला: राजधानी में एक ठगी का मामला सामने आया है. मामले में एक शातिर ने एक ही परिवार के 3-4 खातों में से 33 लाख रुपये निकाले हैं. पीड़ित ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता विकास अग्रवाल ने थाने में ठगी के मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. विकास का कहना है कि उनके व उनके परिवार के करीब 4 खातों से किसी ने33 लाख 200 रुपयेनिकाल लिए हैं. उन्होंने कहा कि पता फोन पर मैसेज आने का बाद पता चला.
डीएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.