शिमला: शिमला में भी अब कोरोना अपने पांव पसारने लगा है. शनिवार को शिमला में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
जनकारी के अनुसार शिमला में एक परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह पूरा परिवार अभी होम क्वांरटाइन में था. परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. यह सभी कोरोना पॉजिटिव पहले से संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं और इस परिवार का घर पहले से ही पुलिस के पहरे में है.
गौरतलब है कि शिमला में अब तक 19 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जिनमें से 8 एक्टिव हैं, जबकि 9 मरीज ठीक हो गए हैं और 2 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि हिमाचल प्रदेश में 502 मामले हैं जिसमें 176 एक्टिव मरीज हो गए हैं. डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टी की है.
पढ़ें: धार्मिक स्थलों के खुलने के लिए करना होगा इंतजार, भाषा एवं संस्कृति विभाग SOP कर रहा तैयार