हिसार/शिमला: हरियाणा में हांसी पुलिस ने सोमवार को पीजी में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने देह व्यापार में शामिल तीन महिलाओं और एक पीजी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जींद बाईपास पर एक पीजी में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जिसकी जांच के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को नकली ग्राहक बनाकर भेजा. जैसे ही ग्राहक और पीजी संचालक के बीच सौदा तय हुआ, पुलिस ने रेड मार दी. जिसमें पुलिस ने तीन महिलाओं और एक पीजी संचालक को गिरफ्तार कर लिया.
हांसी थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं मे से दो हरियाणा और एक हिमाचल प्रदेश की है. ये रेड डीएसपी विनोद शंकर के नेतृत्व में मारी गई थी. उन्होंने बताया कि देह व्यापार मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में पुलिस ने पीड़ित को लौटाये 98 हजार रुपये, आरोपी ने की थी ऑनलाइन ठगी