शिमलाः बसंतपुर वार्ड से जिला परिषद सदस्य और भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. सोमवार को शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इन दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल किया. बसंतपुर वार्ड से जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल इससे पहले सीपीआईएम में थे और अब कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
वहीं, जुंगा वार्ड से भाजपा समर्थित जिला परिषद चुनाव लड़ चुकी और बीजेपी शिमला ग्रामीण महिला मोर्चा की अध्यक्षा रह चुकी मीना शर्मा ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है. विक्रमादित्य सिंह ने इन दोनों का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि चुन्नीलाल और मीना शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने से उन्हें मजबूती मिलेगी.
कार्यकर्ता ही उनके असली ताकतः विक्रमादित्य
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान करते आए हैं. कार्यकर्ता ही उनके असली ताकत है और उसी ताकत के बल पर वे अपने क्षेत्र का संपूर्ण विकास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों के पार्टी में शामिल होने से उनके अनुभवों से उनके क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को दूर करने में सहायता मिलेगी.
बीजेपी कर रही थी अनदेखीः मीना शर्मा
वहीं, कांग्रेस में शामिल हुई मीना शर्मा ने कहा कि बीजेपी में उनकी अनदेखी की जा रही थी वह काफी लंबे समय से बीजेपी में काम कर रही थी, लेकिन वहां पर वह मान-सम्मान नहीं मिल रहा था जिसके चलते उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए.
वहीं, युवा जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल ने कहा कि युवा नेता विक्रमादित्य सिंह के समक्ष उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है और उनके साथ मिल कर अपने क्षेत्र का विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह युवा नेता हैं ओर युवाओं की आवाज उठाते रहते हैं, जिसको देखते हुए कांग्रेस में शामिल हुए है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में अनलॉक शुरू, शिमला मे बारिश में भी खरीदारी करते रहे लोग