ETV Bharat / state

शिमला में HRTC बस की टक्कर से वन विभाग के अधिकारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोरोना संकट के साथ-साथ प्रदेश में सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं. शिमला में एचआरटीसी बस की टक्कर से वन विभाग में तैनात अधिकारी की मौत हो गई है. मृतक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है. वह डीएफओ ऑफिस सोलन में एसीएफ के पद पर कार्यरत थे.

शिमला में वन अधिकारी की मौत
शिमला में वन अधिकारी की मौत
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 5:47 PM IST

शिमला: अनलॉक शुरू होने के साथ ही प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी शिमला की सड़कों पर दौड़ रही तेज रफ्तार गाड़ियां अब जानलेवा साबित हो रही हैं. सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों का सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. टॉलैंड में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम बस की चपेट में आने से वन विभाग के अधिकारी की मौत हो गई.

मृतक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है. वह डीएफओ ऑफिस सोलन में एसीएफ के पद पर कार्यरत थे. यह घटना बीते बुधवार देर शाम पेश आई. पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार पवन कुमार सरकारी काम से सुबह आठ बजे सोलन से गाड़ी एचपी 01ए -7344 में वन विभाग मुख्यालय टॉलैंड शिमला आए थे. उनके साथ बीओ प्यारे लाल भी मौजूद थे. ऑफिस में काम करवाने के बाद वह बुधवार शाम 5:20 बजे हिमलैंड होटल स्थित लीलाधर शॉप की सीढ़ियों के पास पहुंचे तो टाॅलैंड की तरफ से एचआरटीसी बस एचपी एचपी-63 -6774 आई और पवन कुमार को टक्कर मार कर दी.

बस की टक्कर से पवन कुमार घायल हो गए. जिसके बाद तुरंत उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान पवन कुमार की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में एचआरटीसी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

शिमला: अनलॉक शुरू होने के साथ ही प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी शिमला की सड़कों पर दौड़ रही तेज रफ्तार गाड़ियां अब जानलेवा साबित हो रही हैं. सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों का सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. टॉलैंड में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम बस की चपेट में आने से वन विभाग के अधिकारी की मौत हो गई.

मृतक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है. वह डीएफओ ऑफिस सोलन में एसीएफ के पद पर कार्यरत थे. यह घटना बीते बुधवार देर शाम पेश आई. पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार पवन कुमार सरकारी काम से सुबह आठ बजे सोलन से गाड़ी एचपी 01ए -7344 में वन विभाग मुख्यालय टॉलैंड शिमला आए थे. उनके साथ बीओ प्यारे लाल भी मौजूद थे. ऑफिस में काम करवाने के बाद वह बुधवार शाम 5:20 बजे हिमलैंड होटल स्थित लीलाधर शॉप की सीढ़ियों के पास पहुंचे तो टाॅलैंड की तरफ से एचआरटीसी बस एचपी एचपी-63 -6774 आई और पवन कुमार को टक्कर मार कर दी.

बस की टक्कर से पवन कुमार घायल हो गए. जिसके बाद तुरंत उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान पवन कुमार की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में एचआरटीसी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसों पर भारी पड़ा कोरोना 'काल', दुर्घटनाओं में आई 13 फीसदी की कमी

ये भी पढ़ें: शिमला में केंद्र सरकार के खिलाफ आम आदमी ने खोला मोर्चा, कृषि बिल वापिस लेने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.