रामपुरः राजधानी के ऊपरी क्षेत्रों में बागवानों व किसानों को लॉकडाउन में छूट मिलने से राहत मिली है. सरकार के द्वारा छूट देते ही बागवान व किसान अपने खेतों में जुट गए हैं.
सेब के बगीचों में फ्लावरिंग शुरू होने वाली है. जिसके लिए बागवानों ने अब अपने बागों में कीटनाशक का छिड़काव करना शुरू कर दिया है.
वहीं बागवानों का कहना है कि फ्लावरिंग से पहले सेब के पेड़ों में कीटनाशक का छिड़काव करना अधिक जरूरी होता हैं. जिससे सेब में किसी भी प्रकार की बीमारी न हो सके और कीटों को भी फैलने से रोका जा सके.
बता दे कि बागवानों व किसानों के लिए दवाईयों की दुकानें भी रामपुर बाजार में खुल गई हैं. जहां से बागवान अपने बगीचों के लिए दवाईयां ले रहे हैं.