ETV Bharat / state

ठियोग में आग से 2 हजार चीड़ के और 100 सेब के पेड़ जलकर राख, कई जीव-जंतु भी जले - घुंड पंचायत

घासनी और झाड़ियों में आग लगाने से पहले विभाग को सूचित करने की भी हिदायत दी है, लेकिन आग लगने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिससे वन संपदा के साथ जीव जंतु और लोगों की निजी सम्पति को भी बहुत नुकसान हो रहा है.

आग से 2 हजार चीड़ के और 100 सेब के पेड़ जलकर राख
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 10:57 PM IST

ठियोग: गर्मी बढ़ने के साथ इन दिनों लगातार आग लगने के मामले भी बढ़ रहे हैं. हालांकि वन विभाग ने लोगों को घासनी और झाड़ियों में आग लगाने से पहले विभाग को सूचित करने की भी हिदायत दी है, लेकिन आग लगने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिससे वन संपदा के साथ जीव जंतु और लोगों की निजी सम्पति को भी बहुत नुकसान हो रहा है.

shimla, fire case in shimla
आग से 2 हजार चीड़ के और 100 सेब के पेड़ जलकर राख

ऐसा ही एक मामला घुंड पंचायत के गांव शगार, टिक्कर, बढोठ, नरेनटी में देखने को मिला जहां भयानक आग लग गयी. जिससे आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई. हर कोई आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़ा, लेकिन शाम के समय हवा के अधिक चलने से आग बड़ी तेजी से फैल गई. जिससे चीड़ के लगभग 2000 पेड़ जलकर राख हो गए. सरकारी जंगल के साथ सुरेश वर्मा और रामलाल भंडारी के सेब के बगीचों में भी आग पहुंच गई, लेकिन लोगों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया. सेब के लगभग 80 से 100 पेड़ आग की चपेट में आने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

shimla, fire case in shimla
आग से 2 हजार चीड़ के और 100 सेब के पेड़ जलकर राख

हालांकि आग की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई, लेकिन जब तक फायर बिग्रेड पहुंचती तब तक नुकसान बहुत ज्यादा हो चुका था. आग सड़क से काफी दूर लगी थी जिससे ज्यादा कोई मदद नहीं मिल सकी. आपको बता दें कि आग अभी भी पूरी तरह से नहीं बुझ पायी है और लोग अभी भी दहशत में है.

ठियोग: गर्मी बढ़ने के साथ इन दिनों लगातार आग लगने के मामले भी बढ़ रहे हैं. हालांकि वन विभाग ने लोगों को घासनी और झाड़ियों में आग लगाने से पहले विभाग को सूचित करने की भी हिदायत दी है, लेकिन आग लगने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिससे वन संपदा के साथ जीव जंतु और लोगों की निजी सम्पति को भी बहुत नुकसान हो रहा है.

shimla, fire case in shimla
आग से 2 हजार चीड़ के और 100 सेब के पेड़ जलकर राख

ऐसा ही एक मामला घुंड पंचायत के गांव शगार, टिक्कर, बढोठ, नरेनटी में देखने को मिला जहां भयानक आग लग गयी. जिससे आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई. हर कोई आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़ा, लेकिन शाम के समय हवा के अधिक चलने से आग बड़ी तेजी से फैल गई. जिससे चीड़ के लगभग 2000 पेड़ जलकर राख हो गए. सरकारी जंगल के साथ सुरेश वर्मा और रामलाल भंडारी के सेब के बगीचों में भी आग पहुंच गई, लेकिन लोगों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया. सेब के लगभग 80 से 100 पेड़ आग की चपेट में आने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

shimla, fire case in shimla
आग से 2 हजार चीड़ के और 100 सेब के पेड़ जलकर राख

हालांकि आग की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई, लेकिन जब तक फायर बिग्रेड पहुंचती तब तक नुकसान बहुत ज्यादा हो चुका था. आग सड़क से काफी दूर लगी थी जिससे ज्यादा कोई मदद नहीं मिल सकी. आपको बता दें कि आग अभी भी पूरी तरह से नहीं बुझ पायी है और लोग अभी भी दहशत में है.


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Sun, Jun 9, 2019, 9:05 PM
Subject: आग से 2000 चीड़ ओर 100 सेब के पेड़ जले
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>




गर्मी बढ़ने के साथ इन दिनों लगातार आग लगने के मामले भी बढ़ रहे है।हालांकि वन विभाग ने लोगों को घासनी ओर झाड़ियों में आग लगाने से पहले विभाग को सूचित करने की भी हिदायत दी है।लेकिन आग लगने के मामले लगातार बढ़ रहे है जिससे वन संपदा के साथ जीव जंतु ओर लोगो की निजी सम्पति को भी बहुत नुकसान हो रहा है। ऐसा ही एक मामला घुंड पंचायत के गांव शगार, टिक्कर, बढोठ,नरेनटी में देखने को मिला जंहा भयानक आग लग गयी। जिससे आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई हर कोई आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़ा लेकिन शाम के समय हवा के अधिक चलने से आग बड़ी तेजी से फैल गयी जिससे चीड़ के लगभग 2000 पेड़ जलकर राख हो गए। यही नही सरकारी जंगल के साथ सुरेश वर्मा और रामलाल भंडारी के सेब के बगीचों में भी आग पहुंच गई लेकिन लोगों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया।लेकिन सेब के लगभग 80 से 100 पेड़ आग की चपेट में आने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा । आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है हालांकि आग की सूचना फायर बिग्रेड कोभी दी गई लेकिन जब तक फायर बिग्रेड पहुँचती तब तक नुकसान बहुत ज्यादा हो चुका था। यही नही आग सड़क से काफी दूर लगी थी जिससे ज्यादा कोई मदद नही मिल सकी। आपको बता दे कि आग अभी भी पूरी तरह से नही बुझ पायी है और लोग अभी भी दहशत में है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.