रामपुर: ननखड़ी तहसील के खमाड़ी पंचायत के धांशा गांव में फोरवर्डिंग स्टोर में आग लग गई. आग लगने से स्टोर में रखी सेब की खाली कार्टन और क्रेटें आग की भेंट चढ़ गई. इस घटना में एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस बात की सूचना पंचायत प्रधान ने पुलिस थाना ननखड़ी और स्थानीय प्रशासन को दी. (Fire broke out in store in Rampur)
घटना की जानकारी देते हुए खमाड़ी पंचायत प्रधान शरद वर्मा ने बताया की सुबह करीब 11 बजे आगजनी की घटना हुई. जिसमें धांशा निवासी कलम सिंह के निर्माणाधीन मकान में आग लग गई. इस मकान की एक मंजिल को फोरवर्डिंग के स्टोर के रूप में प्रयोग किया जा रहा था, जिसमें हजारों सेब की खाली कार्टन क्रेट रखी हुई थी, जो कि आग लगने से पूरी तरह जल कर राख हो गई. इसके साथ एक बाइक भी जल कर राख हो गई. (apple boxes and crates burnt)
मामले की पुष्टि करते हुए DSP चंद्र शेखर ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी है. वहीं, नुकसान के आकलन का पता पटवारी की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. बता दें कि फोरवर्डिंग स्टोर में बागवानी से संबधित सामान रखा जाता है. जैसे सेब के कार्टन, क्रेट इत्यादि.
ये भी पढ़ें: Accident in Mandi: पंडोह डैम में गिरा टैंकर, दो की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी