ETV Bharat / state

देश में लाइट, कैमरा, एक्शन हुआ 'अनलॉक', हिमाचल की वादियां शूटिंग के लिए अभी भी हैं 'लॉक' - film shooting in during corona pandemic

कोरोना काल में देश के कुछ राज्यों में शूटिंग की परमिशन मिल चुकी है. इसी वजह से मायानगरी मुंबई और देश भर के फिल्ममेकर हिमाचल की राह देख रहे हैं, लेकिन जयराम सरकार से शूटिंग की परमिशन नहीं मिल रही है. हिमाचल के लोकल प्रोडक्शन हाउस और स्थानीय कलाकारो ने सरकार से अनुमित देने की मांग की है.

shimla
shimla
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 11:01 PM IST

शिमला: कोरोना महमारी से प्रभावित हर वर्ग अब उभरने का प्रयास कर रहा है. देश भर में कोरोना महामारी के बीच नई परिस्थितियों में ढलते हुए लोग काम पर लौट रहे हैं. अगर बात करें भारतीय सिने जगत की तो, अनलॉक के चौथे चरण में देश कुछ राज्यों में सरकार की ओर से शूटिंग करने की परमिशन दे दी है. इसी बीच फिल्म, वेब सीरीज और ऐड शूट के लिए सिने जगत की मनपसंदीदा जगहों में से एक हिमाचल में अभी भी लोग सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

अब हिमाचल में शूटिंग के लिए लोग आना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल हिमाचल सरकार की ओर से इसकी अनुमति ही नहीं दी जा रही है. बॉलीवुड के बड़े बैनर हिमाचल में शूटिंग को आने के लिए तैयार हैं. अनलॉक के दूसरे चरण के शुरू होते ही कई बडे प्रोजेक्ट की शूटिंग प्रदेश में करने की इच्छा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने जताई है.

वीडियो.

वहीं, हिमाचल सरकार ने इसके लिए अब तक ना परमिशन दी है ना ही एसओपी तैयार की है. यही वजह है कि शूटिंग न होने की वजह से प्रदेश में न तो टूरिज्म को बढ़ावा मिल रहा है और फिल्म जगत से जुड़े युवाओं के रोजगार के अवसर भी उन से छीन रहे हैं. ऐसे में अब हिमाचल सरकार से प्रदेश के लोकल प्रोडक्शन हाउस भी शूटिंग शुरू करने के लिए मांग कर रहे हैं.

शिमला के लोकल प्रोडक्शन हाउस के लोगों ने सरकार से की ये मांग

बहरहाल प्रोडक्शन हाउस के को-ऑर्डिनेटर विकास बहल का कहना है कि प्रदेश में शूटिंग के लिए इंडस्ट्री के लोग आना चाहते हैं, लेकिन सरकार इसकी अनुमति नहीं दे रही है. वहीं नियमों को इतना सख्त रखा गया है कि अगर कोई ग्रुप यहां शूटिंग के लिए आना चाहता है, तो उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है, चाहे वो पहले ही अपनी कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट साथ मे क्यों न आए हों.

अभी तक यहां हिमाचल सरकार की ओर से एसओपी ही तैयार नहीं हो पाई है, जबकि बाहरी राज्यों में सरकारों ने सबसे पहले इस दिशा में कदम उठा लिया है और वहां शूटिंग करवाई जा रही है. यही वजह है कि इंडस्ट्री के लोग पंजाब और राजस्थान सहित अन्य राज्यों को तरजीह दी रहे हैं और वहां की सरकारें कोविड के संकट से उभरने के लिए उन्हें शूटिंग की अनुमति भी दे रही है.

अब प्रदेश सरकार को चाहिए कि वो प्रदेश में कोविड की वजह से प्रभवित हुए पर्यटन को घाटे से उभारने के लिए इंडस्ट्री के लोगों को शूटिंग की अनुमति दें.साथ ही हिमालयन प्रोडक्शन हाउस के को-ऑर्डिनेटर मन्नू सूद का कहना है कि शिमला सहित किन्नौर और अन्य जगहों पर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग कोविड से पहले की गई थी, लेकिन अब वो दोबारा से कुछ सीन यहां फिल्माना चहते थे, लेकिन सरकार इसकी अनुमति नहीं दे रही है.

नेटफ्लिक्स, अमेजन जैसे बड़े प्लेटफॉर्म भी हैं शूटिंग के लिए तैयार

इसके साथ ही नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन भी अपनी वेब सिरीज हिमाचल प्रदेश में शूट करने के लिए बेताब हैं, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से एसओपी तैयार न होने की वजह से इनके शूट दूसरे राज्यों में शिफ्ट किये जा रहे हैं.

को-ऑर्डिनेटर मन्नू सूद का कहना है कि शूटिंग की अनुमति न दे कर सरकार अपना नुकसान करने के साथ ही पर्यटन कारोबारियों का भी नुकसान कर रही है. अगर शूटिंग के लिए लोग प्रदेश में आते हैं, तो इस से पर्यटक भी यहां आने में खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. वहीं, मौजूदा स्थिति को देखते हुए शूटिंग के लिए बाहरी राज्यों से प्रोडक्शन क्रू के लोग भी कम ही आ रहे हैं.

बता दें कि कोरोना काल से ठीक पहले मार्च महीने में बॉलीवुड की कई फिल्मों और वेब सीरीज के शूट चल रही थी. जिनमें आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा, सारा अली खान व कार्तिक आर्यन की लव आज कल शामिल थीं. अब फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए लोग हिमाचल की राह देख रहें हैं और हर रोज हिमाचल के लोकल प्रोडक्शन हाउसिज से संपर्क में हैं, ताकि उन्हे जल्द से जल्द शूटिंग की परमिशन मिल जाए.

पढ़ें: प्रेरणा: जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन फिर भी कर लेता है ड्राइविंग और हर काम

शिमला: कोरोना महमारी से प्रभावित हर वर्ग अब उभरने का प्रयास कर रहा है. देश भर में कोरोना महामारी के बीच नई परिस्थितियों में ढलते हुए लोग काम पर लौट रहे हैं. अगर बात करें भारतीय सिने जगत की तो, अनलॉक के चौथे चरण में देश कुछ राज्यों में सरकार की ओर से शूटिंग करने की परमिशन दे दी है. इसी बीच फिल्म, वेब सीरीज और ऐड शूट के लिए सिने जगत की मनपसंदीदा जगहों में से एक हिमाचल में अभी भी लोग सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

अब हिमाचल में शूटिंग के लिए लोग आना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल हिमाचल सरकार की ओर से इसकी अनुमति ही नहीं दी जा रही है. बॉलीवुड के बड़े बैनर हिमाचल में शूटिंग को आने के लिए तैयार हैं. अनलॉक के दूसरे चरण के शुरू होते ही कई बडे प्रोजेक्ट की शूटिंग प्रदेश में करने की इच्छा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने जताई है.

वीडियो.

वहीं, हिमाचल सरकार ने इसके लिए अब तक ना परमिशन दी है ना ही एसओपी तैयार की है. यही वजह है कि शूटिंग न होने की वजह से प्रदेश में न तो टूरिज्म को बढ़ावा मिल रहा है और फिल्म जगत से जुड़े युवाओं के रोजगार के अवसर भी उन से छीन रहे हैं. ऐसे में अब हिमाचल सरकार से प्रदेश के लोकल प्रोडक्शन हाउस भी शूटिंग शुरू करने के लिए मांग कर रहे हैं.

शिमला के लोकल प्रोडक्शन हाउस के लोगों ने सरकार से की ये मांग

बहरहाल प्रोडक्शन हाउस के को-ऑर्डिनेटर विकास बहल का कहना है कि प्रदेश में शूटिंग के लिए इंडस्ट्री के लोग आना चाहते हैं, लेकिन सरकार इसकी अनुमति नहीं दे रही है. वहीं नियमों को इतना सख्त रखा गया है कि अगर कोई ग्रुप यहां शूटिंग के लिए आना चाहता है, तो उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है, चाहे वो पहले ही अपनी कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट साथ मे क्यों न आए हों.

अभी तक यहां हिमाचल सरकार की ओर से एसओपी ही तैयार नहीं हो पाई है, जबकि बाहरी राज्यों में सरकारों ने सबसे पहले इस दिशा में कदम उठा लिया है और वहां शूटिंग करवाई जा रही है. यही वजह है कि इंडस्ट्री के लोग पंजाब और राजस्थान सहित अन्य राज्यों को तरजीह दी रहे हैं और वहां की सरकारें कोविड के संकट से उभरने के लिए उन्हें शूटिंग की अनुमति भी दे रही है.

अब प्रदेश सरकार को चाहिए कि वो प्रदेश में कोविड की वजह से प्रभवित हुए पर्यटन को घाटे से उभारने के लिए इंडस्ट्री के लोगों को शूटिंग की अनुमति दें.साथ ही हिमालयन प्रोडक्शन हाउस के को-ऑर्डिनेटर मन्नू सूद का कहना है कि शिमला सहित किन्नौर और अन्य जगहों पर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग कोविड से पहले की गई थी, लेकिन अब वो दोबारा से कुछ सीन यहां फिल्माना चहते थे, लेकिन सरकार इसकी अनुमति नहीं दे रही है.

नेटफ्लिक्स, अमेजन जैसे बड़े प्लेटफॉर्म भी हैं शूटिंग के लिए तैयार

इसके साथ ही नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन भी अपनी वेब सिरीज हिमाचल प्रदेश में शूट करने के लिए बेताब हैं, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से एसओपी तैयार न होने की वजह से इनके शूट दूसरे राज्यों में शिफ्ट किये जा रहे हैं.

को-ऑर्डिनेटर मन्नू सूद का कहना है कि शूटिंग की अनुमति न दे कर सरकार अपना नुकसान करने के साथ ही पर्यटन कारोबारियों का भी नुकसान कर रही है. अगर शूटिंग के लिए लोग प्रदेश में आते हैं, तो इस से पर्यटक भी यहां आने में खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. वहीं, मौजूदा स्थिति को देखते हुए शूटिंग के लिए बाहरी राज्यों से प्रोडक्शन क्रू के लोग भी कम ही आ रहे हैं.

बता दें कि कोरोना काल से ठीक पहले मार्च महीने में बॉलीवुड की कई फिल्मों और वेब सीरीज के शूट चल रही थी. जिनमें आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा, सारा अली खान व कार्तिक आर्यन की लव आज कल शामिल थीं. अब फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए लोग हिमाचल की राह देख रहें हैं और हर रोज हिमाचल के लोकल प्रोडक्शन हाउसिज से संपर्क में हैं, ताकि उन्हे जल्द से जल्द शूटिंग की परमिशन मिल जाए.

पढ़ें: प्रेरणा: जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन फिर भी कर लेता है ड्राइविंग और हर काम

Last Updated : Sep 7, 2020, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.