शिमला: हिमाचल में इस वर्ष घूमने आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा बीते वर्ष के मुकाबले कम हो गया है. इस वर्ष जनवरी से लेकर मार्च माह तक कुल 35 लाख पर्यटकों ने ही हिमाचल का रुख किया है जबकि अन्य वर्षों में यह आंकड़ा इस बर्ष से काफी अधिक रहा है.
पर्यटकों का इस बार कम संख्या में हिमाचल में घूमने के लिए आने के पीछे एक बड़ा कारण लोकसभा चुनाव भी रहे है. चुनाव के चलते भी हिमाचल का पर्यटन काफी हद तक प्रभावित हुआ है. चुनावों के समाप्त होते ही हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा जरूर देखा गया है, लेकिन पर्यटकों की संख्या मई माह में कितनी बढ़ी है. इसका डाटा अभी पर्यटन विभाग एकत्र कर रहा है.
आंकड़ों की बात की जाए तो बीते वर्ष 2018 में जब शिमला में पानी का किल्लत चल रही थी और यहां पर्यटकों का आना कम हुआ था, लेकिन उनके बावजूद भी प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे थे.
बीते वर्ष कुल 1 करोड़ 66 लाख पर्यटक हिमाचल में घूमने पहुंचे थे, लेकिन इस वर्ष 2019 में मार्च माह तक कुल 35 लाख ही पर्यटक हिमाचल के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए पहुंच पाए हैं. इस बार ना तो पहाड़ो की रानी शिमला में पानी की किल्लत है ना ही कोई अन्य परेशानी है, लेकिन बावजूद इसके राजधानी में भी इस वर्ष घूमने आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा बीते वर्ष से कम है.
राजधानी शिमला में पर्यटन कि बात की जाए तो यहां मई से जून माह में तीन फीसदी सैलानी शिमला आते हैं. वर्ष 2018 में 28 लाख 72 हजार 13 सैलानी घूमने आए थे, जिसमें से मई माह में 3 लाख 85 हजार 956 पर्यटक और जून माह में 3 लाख 91 हजार 246 पर्यटक शिमला पहुंचे थे.
वहीं, इस बार अप्रैल माह तक यह आंकड़ा 2 लाख 91 हजार के करीब तक ही सीमित था. इस तय समय तक कम ही पर्यटक शिमला ओर उसके आस-पास के क्षेत्रों में घूमने के लिए आए हैं. पर्यटन विभाग द्वारा हर साल दो करोड़ का पर्यटक टारगेट तय किया है, लेकिन बीते वर्ष भी इस आंकड़े को नहीं छू पाया हैं.
पढ़ेंः हिमाचल की चार नदियों के बेसिन पर 26 फीसदी बढ़ा स्नो कवर, 8 साल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी