ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, 133 पेटियां बरामद - Illegal liquor in Shimla

बिलासपुर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने 125 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. तो वहीं, बद्दी में एक कार से पुलिस ने 8 पेटी अवैध शराब बरामद की है. साथ ही संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ नालागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है.

illegal liquor in himachal pradesh
अवैध शराब
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 9:30 PM IST

शिमला: विधानसभा चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में विभाग की टीम ने जिला बिलासपुर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की 125 पेटी (1500 बोतलें) बरामद की हैं. राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग को इस क्षेत्र में काफी समय से शराब बेचने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस पर विभाग ने कार्रवाई की है. ( illegal liquor in himachal pradesh) (Excise department in action)

उन्होंने बताया कि जहां यह शराब पकड़ी गई है, वह एक बंद दुकान थी और दुकान का मालिक मौके पर मौजूद नहीं था. इसलिए पंचायत प्रधान एवं पुलिस की उपस्थिति में ताला तोड़कर उक्त शराब कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. मामले को शराब सहित आगामी कार्रवाई के लिए निकटवर्ती पुलिस थाना को सौंप दिया गया है.

राजस्व जिला बद्दी की टास्क फोर्स ने नालागढ़ में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्कोर्पियो गाड़ी की तलाशी ली, जिससे शराब की 8 पेटी (96 बोतलें) पकड़ी गईं. आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शराब को कब्जे लिया है. साथ ही संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ नालागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. आयुक्त यूनुस ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव की अधिसूचना के बाद, पूरे प्रदेश में अवैध शराब एवं गुड्स, जो कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं, के विरुद्ध अभियान जारी है.

पढ़ें- कांग्रेस की OPS वाली गारंटी बनाम भाजपा की डबल इंजन सरकार

अंतर राज्य सीमाओं पर विभाग की टीमें प्रदेश में आने वाले सभी वाहनों की गहन जांच पड़ताल कर रही है. विभाग सीमावर्ती क्षेत्रों, चोर रास्तों में नाका लगा कर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. टास्क फोर्स द्वारा विभिन्न अधिनियमों के तहत चेकिंग की जा रही है Conclusion:उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए शराब की आपूर्ति रोकने को विभाग के अधिकारी निरंतर सजगता से कार्य कर रहे हैं.

पुलिस ने पकड़ी दो लाख से ज्यादा की नकदी: आदर्श आचार संहिता के चलते राज्य पुलिस और अन्य विभाग निगारनी रख रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी के दौरान 2 लाख 75 हजार रुपए की नकदी, जबकि लगभग 5 लाख 16 हजार रुपये मूल्य की 1,601 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जब्त की है.

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 10 लाख 23 हजार रुपए मूल्य की 1826 लीटर शराब जब्त की, जबकि एक लाख 37 हजार रुपये की चरस भी पकड़ी गई. इससे अलावा उद्योग विभाग द्वारा खनिज अधिनियम के अन्तर्गत 34 हजार 500 रुपये, पुलिस विभाग द्वारा 70 हजार 600 रुपये और वन विभाग ने 37 हजार 500 रुपये के जुर्माने किए गए हैं. प्रदेश भर में पुलिस, आयकर, कर एवं आबकारी, उद्योग और वन विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में अबतक कुल 49 करोड़ 16 लाख 88 हजार 500 रुपये की नकदी, शराब तथा जुर्माने आदि की जब्ती की गई है.

शिमला: विधानसभा चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में विभाग की टीम ने जिला बिलासपुर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की 125 पेटी (1500 बोतलें) बरामद की हैं. राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग को इस क्षेत्र में काफी समय से शराब बेचने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस पर विभाग ने कार्रवाई की है. ( illegal liquor in himachal pradesh) (Excise department in action)

उन्होंने बताया कि जहां यह शराब पकड़ी गई है, वह एक बंद दुकान थी और दुकान का मालिक मौके पर मौजूद नहीं था. इसलिए पंचायत प्रधान एवं पुलिस की उपस्थिति में ताला तोड़कर उक्त शराब कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. मामले को शराब सहित आगामी कार्रवाई के लिए निकटवर्ती पुलिस थाना को सौंप दिया गया है.

राजस्व जिला बद्दी की टास्क फोर्स ने नालागढ़ में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्कोर्पियो गाड़ी की तलाशी ली, जिससे शराब की 8 पेटी (96 बोतलें) पकड़ी गईं. आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शराब को कब्जे लिया है. साथ ही संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ नालागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. आयुक्त यूनुस ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव की अधिसूचना के बाद, पूरे प्रदेश में अवैध शराब एवं गुड्स, जो कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं, के विरुद्ध अभियान जारी है.

पढ़ें- कांग्रेस की OPS वाली गारंटी बनाम भाजपा की डबल इंजन सरकार

अंतर राज्य सीमाओं पर विभाग की टीमें प्रदेश में आने वाले सभी वाहनों की गहन जांच पड़ताल कर रही है. विभाग सीमावर्ती क्षेत्रों, चोर रास्तों में नाका लगा कर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. टास्क फोर्स द्वारा विभिन्न अधिनियमों के तहत चेकिंग की जा रही है Conclusion:उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए शराब की आपूर्ति रोकने को विभाग के अधिकारी निरंतर सजगता से कार्य कर रहे हैं.

पुलिस ने पकड़ी दो लाख से ज्यादा की नकदी: आदर्श आचार संहिता के चलते राज्य पुलिस और अन्य विभाग निगारनी रख रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी के दौरान 2 लाख 75 हजार रुपए की नकदी, जबकि लगभग 5 लाख 16 हजार रुपये मूल्य की 1,601 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जब्त की है.

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 10 लाख 23 हजार रुपए मूल्य की 1826 लीटर शराब जब्त की, जबकि एक लाख 37 हजार रुपये की चरस भी पकड़ी गई. इससे अलावा उद्योग विभाग द्वारा खनिज अधिनियम के अन्तर्गत 34 हजार 500 रुपये, पुलिस विभाग द्वारा 70 हजार 600 रुपये और वन विभाग ने 37 हजार 500 रुपये के जुर्माने किए गए हैं. प्रदेश भर में पुलिस, आयकर, कर एवं आबकारी, उद्योग और वन विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में अबतक कुल 49 करोड़ 16 लाख 88 हजार 500 रुपये की नकदी, शराब तथा जुर्माने आदि की जब्ती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.