शिमला: राजधानी शिमला में अब जल्द प्रतिबंधित मार्गों पर केवल पांच से दस रुपए दे कर साइकिलिंग का मजा ले सकते हैं. नए साल से पहले ही शहरवासियों को साइकिलिंग की नगर निगम सुविधा देने की तैयारी में है.
नगर निगम ने बाइक शेयरिंग स्कीम के लिए कंपनी शॉर्टलिस्ट कर दी है. बेंगलुरू की कंपनी ने नगर निगम के अधिकारियों को प्रेजेंटेशन भी दे दी है. कंपनी ने डेमो के तौर पर साइकिल भी साथ लाई थी जिसका खुद नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने ट्रायल किया और सीटीओ से एजी ऑफिस तक साइकिल चलाई.
इस दौरान कंपनी ने नगर निगम को साइकिल स्टेशन पर डिजिटल स्क्रीन लगाने की बात कही और साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए केश पेमेंट देने के इसके अलावा मोबाइल वॉलेट या क्रेडिट कार्ड से भी शुल्क देने की सुविधा मुहैया करवाने की बात कही. कंपनी 150 के करीब साइकिलें शहर के तीन रूटों पर चलाएगी.
नगर निगम एक माह के भीतर ही ट्रायल रन शुरू करने जा रहा है. पहले चरण में दो रूट तय किए गए हैं जिसमे सीटीओ से समरहिल और दूसरा शिमला क्लब से छोटा शिमला तक साइकिल ट्रैक बनाकर साइकिलिंग की सुविधा दी जाएगी.
स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक नितिन गर्ग ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में बाइक शेयरिंग योजना शुरू की जा रही है जिसके तहत शहर के तीन रूटों पर लोगों को सस्ते दामों पर साइकिल मुहैया करवाई जाएगी. इसके लिए कंपनी ने टेंडर जारी कर दिया था और दो कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
एक कंपनी ने इसको लेकर प्रेजेंटेशन भी दी है और जल्द ही कंपनी का चयन कर शहर में लोगों को साइकिल मुहैया करवाई जाएगी. बता राजधानी शिमला में पहले किराए पर साइकिल चलाने को मिलती थी, लेकिन इसे बंद कर दिया गया है वहीं, नगर निगम अब दोबारा से साइकिलिंग स्कीम शुरू करने जा रहा है.