शिमला: बिजली बोर्ड जल्द ही कैश लेस होने की तैयारी में है. विभाग ने नई योजना निकाली है. बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करवाओ और 10 रुपये की छूट पाओ. राज्य बिजली बोर्ड ये सुविधा अपने उपभोक्ताओं को अप्रैल से देने जा रहा है.ऑनलाइन करवाने पर उपभोक्ताओं को दस रुपये की छूट मिलेगी. इससे न केवल उपभोक्ताओं को पैसों की बचत होगी, बल्कि उन्हें बिल जमा करवाने के लिए दफ्तरों में लाइनों में लगने के झंझट से भी निजात मिलेगी. वे घर बैठे अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे. प्रदेश में 23 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं. इन उपभोक्ताओं को लोकमित्र केंद्रों में बिल जमा करवाने पर उपभोक्ताओं को अतिरिक्त कमीशन देना पड़ता है.
बिजली बिल ऑनलाइन जमा करो 10 रुपये की छूट पाओ, विभाग की फैसिलिटी से लाइनों में लगने का झंझट खत्म - ऑनलाइन बिल
बिजली बोर्ड जल्द ही कैश लेस होने की तैयारी में है. विभाग ने नई योजना निकाली है. बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करवाओ और 10 रुपये की छूट पाओ. राज्य बिजली बोर्ड ये सुविधा अपने उपभोक्ताओं को अप्रैल से देने जा रहा है.
शिमला: बिजली बोर्ड जल्द ही कैश लेस होने की तैयारी में है. विभाग ने नई योजना निकाली है. बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करवाओ और 10 रुपये की छूट पाओ. राज्य बिजली बोर्ड ये सुविधा अपने उपभोक्ताओं को अप्रैल से देने जा रहा है.ऑनलाइन करवाने पर उपभोक्ताओं को दस रुपये की छूट मिलेगी. इससे न केवल उपभोक्ताओं को पैसों की बचत होगी, बल्कि उन्हें बिल जमा करवाने के लिए दफ्तरों में लाइनों में लगने के झंझट से भी निजात मिलेगी. वे घर बैठे अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे. प्रदेश में 23 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं. इन उपभोक्ताओं को लोकमित्र केंद्रों में बिल जमा करवाने पर उपभोक्ताओं को अतिरिक्त कमीशन देना पड़ता है.
बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करो 10 रुपये की छूट पाओ
शिमला।
बिजली बोर्ड जल्द ही कैश लेस होने की तैयारी में है । विभाग् ने नई योजना निकाली है।बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करवाओ और 10 रुपये की छूट पाओ। राज्य बिजली बोर्ड ये सुविधा अपने उपभोक्ताओं को अप्रैल माह से देने जा रहा है।ऑनलाइन करवाने पर उपभोक्ताओं को दस रूपये की छूट मिलेगी। इससे न केवल उपभोक्ताओं को पैसों की बचत होगी, बल्कि उन्हें बिल जमा करवाने के लिए दफ्तरों में लाइनों पर लगने के झंझट से भी निजात मिलेगी। वे घर बैठेे अपने बिलो का भुगतान कर सकेंगे। प्रदेश में 23 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को लोकमित्र केंद्रों में बिल जमा करवाने पर उपभोक्ताओं को अतिरिक्त कमीशन देना पड़ता है।
विद्युत वोर्ड के उपनिदेशक (जनसंपर्क) अनुराग पराशर ने कहा कि अप्रैल 2019 से आरंभ होने वाली इस योजना का लाभ प्रदेश के विद्युत उपभोक्ता अगले छह माह तक उठा सकते हैं। यह लाभ प्रत्येक उसी उपभोक्ता को प्राप्त होगा जो डिजिटल माध्यम से विद्युत बिल का भुगतान करेंगे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता पेटीएम, मोबी क्विक, फोन पे, गूगल पे,भीम आदि ऐप सहित विभिन्न बैंकों,जिसमें मुख्य बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई शामिल हैं, से भी आनलाइन भुगतान कर सकते हैं। किसी भी माध्यम से बिल का आनलाइन भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को 10 रूपये की छूट दी जाएगी।