रामपुर बुशहर: जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को 100 साल से ऊपर की आयु पूर्ण करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया गया. दरअसल, ननखड़ी की खमाडी पंचायत में सुरू देवी को सम्मानित करने के लिए भी सुबह के समय टीम पहुंची और 101 साल की बुजुर्ग महिला को सम्मानित किया. वहीं, इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग की टीम से आए दिनेश ठाकुर सुपरवाइजर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सरकार की ओर से यह आदेश प्राप्त हुए हैं. जिसके उपरांत हमारी टीम यहां पर बुजुर्ग महिला को सम्मानित करने के लिए पहुंची है.
दरअसल, सुपरवाइजर दिनेश ठाकुर ने बताया कि ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बुजुर्ग मतदाताओं के सम्मान के कार्यक्रम से उन्हें जीवन के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. ऐसा समाज के मनोविज्ञान से जुड़े लोग कहते हैं. भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर होने वाले सम्मान कार्यक्रम से इनमें उत्साह का संचार जरूर होगा. दिनेश ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम से उनमें जीवन के प्रति अनुराग बढ़ेगा. बुजुर्गों को अपने प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति, सम्मान की जरूरत होती है. इससे उनका जीवन सरल हो जाता है. निश्चित रूप से इस कार्यक्रम से उनमें बढ़ती उम्र के प्रति सम्मान का भाव जागृत होगा.
दिनेश ठाकुर ने बताया कि बुजुर्गों के प्रति सम्मान का भाव रखने से उनमें प्रसन्नता आती है. परिवार से समाज और सरकार से सम्मान उनके जीवन को बढ़ा देता है. सरकार ने बुजुर्गों के प्रति सम्मान का भाव बेहतर बनाए रखने के लिए व्यवस्था जरूर दे रखी है, लेकिन उपेक्षा के चलते उनमें जीवन के प्रति विमोह का भाव उत्पन्न होने की बातें भी सुुनी जाती है. 100 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए कोई अन्य बेहतर योजना व सुविधा नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi In Shimla: शिमला पहुंचे राहुल गांधी, बहन प्रियंका के घर पर रुकेंगे