ETV Bharat / state

IGMC और टांडा मेडिकल कॉलेज में 8 नए असिस्टेंट प्राेफेसर डॉक्टरों की नियुक्ति - health department hp

हिमाचल के आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में आठ नए असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ती की मंजूरी मिली है. इनमें दो डॉक्टर को आईजीएमसी और छह टांडा मेडिकल कॉलेज में तैनात किया गया है.

टांडा मेडिकल कॉलेज में 8 नए असिस्टेंट प्राेफेसर डॉक्टरों की नियुक्ति
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:46 PM IST

शिमला: सरकार ने आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में आठ नए असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की मंजूरी दी है. ये मेडिकल ऑफिसर ने हाल ही में अपनी डीएम, एमसीएच कोर्स पूरा किया है. एसे में सरकार ने तुरंत प्रभाव से इन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात किया है. इसमें से दो चिकित्सकों को आइजीएमसी में और छह को टांडा मेडिकल कॉलेज में तैनात किया गया है.

इनमें से डीएम एंक्रिनोलॉजी डॉ. प्रिएंदर सिंह ठाकुर को टांडा मेडिकल कॉलेज, डीएम गेस्ट्रोलॉजी डॉ. श्रुति शर्मा को सुपर स्पेशलिस्ट टांडा मेडिकल कॉलेज, डीएम नियोनेटोलॉजी डॉ. सुरजीत कुमार भारद्वाज को सुपर स्पेशलिस्ट टांडा मेडिकल कॉलेज, एमसीएच न्यूरो सर्जरी डॉ. श्रिश नलीन को टांडा मेडिकल कॉलेज, एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी डॉ. भाव्या ठाकुर को आईजीएमसी शिमला, एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी डॉ. नवनीत शर्मा को टांडा मेडिकल कॉलेज, एमसीएच सर्जिकल ऑंकोलॉजी डॉ. रशपाल सिंह आईजीएमसी शिमला और एमसीएच यूरोलॉजी डॉ. अंगेश ठाकुर को टांडा मेडिकल कॉलेज में तैनाती दी गई है.

शिमला: सरकार ने आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में आठ नए असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की मंजूरी दी है. ये मेडिकल ऑफिसर ने हाल ही में अपनी डीएम, एमसीएच कोर्स पूरा किया है. एसे में सरकार ने तुरंत प्रभाव से इन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात किया है. इसमें से दो चिकित्सकों को आइजीएमसी में और छह को टांडा मेडिकल कॉलेज में तैनात किया गया है.

इनमें से डीएम एंक्रिनोलॉजी डॉ. प्रिएंदर सिंह ठाकुर को टांडा मेडिकल कॉलेज, डीएम गेस्ट्रोलॉजी डॉ. श्रुति शर्मा को सुपर स्पेशलिस्ट टांडा मेडिकल कॉलेज, डीएम नियोनेटोलॉजी डॉ. सुरजीत कुमार भारद्वाज को सुपर स्पेशलिस्ट टांडा मेडिकल कॉलेज, एमसीएच न्यूरो सर्जरी डॉ. श्रिश नलीन को टांडा मेडिकल कॉलेज, एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी डॉ. भाव्या ठाकुर को आईजीएमसी शिमला, एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी डॉ. नवनीत शर्मा को टांडा मेडिकल कॉलेज, एमसीएच सर्जिकल ऑंकोलॉजी डॉ. रशपाल सिंह आईजीएमसी शिमला और एमसीएच यूरोलॉजी डॉ. अंगेश ठाकुर को टांडा मेडिकल कॉलेज में तैनाती दी गई है.

Intro:प्रदेश में 8नए एपी डॉक्टरो की नियुक्ति
शिमला।

सरकार ने आइजीएमसी और टांडा मेडिकल कालेज में आठ नए असिस्टेंट प्राेफेसराें काे तैनाती दी है। इन मेडिकल अाॅफिसराें ने हाल ही में अपनी डीएम, एमसीएच काेर्स पूरा किया है। एेसे में सरकार ने तुरंत प्रभाव से इन्हें असिस्टेंट प्राेफेसर के पद पर तैनाती दी है।

Body:इसमें दाे चिकित्सकाें को आइजीएमसी में ओर छह काे टांडा मेडिकल कालेज में तैनात किया गया है। इनमें डीएम एंटाेक्रिनाेलाॅजी डाॅ. प्रिएंदर सिंह ठाकुर काे टांडा मेडिकल कालेज, डीएम ग्रेस्ट्राेएंटाेलाॅजी डाॅ. श्रुति शर्मा काे सुपरस्पैशलिस्ट टांडा मेडिकल कालेज, डीएम नियाेनेंटाेलाॅजी डाॅ. सुरजीत कुमार भारद्वाज काे सुपरस्पैशलिस्ट टांडा मेडिकल कालेज, एमसीएच न्यूराेसर्जरी डाॅ. श्रिश नलीन काे टांडा मेडिकल कालेज, एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी डाॅ. भाव्या ठाकुर काे आइजीएमसी शिमला,

Conclusion: एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी डाॅ. नवनीत शर्मा काे टांडा मेडिकल कालेज, एमसीएच सर्जिकल अाैंकाेलाॅजी डाॅ. रशप्ाल सिंह अाईजीएमसी शिमला अाैर एमसीएच यूराेलाॅजी डाॅ. अंगेश ठाकुर काे टांडा मेडिकल कालेज में तैनाती दी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.