ETV Bharat / state

बचत भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकरियों से मांगी ये रिपोर्ट

राजधानी शिमला में शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज ने जिले में विकास कामों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने राशि खर्च नहीं करने को लेकर उन्होंने अधिकारियों से जवाब मांगा.

Education Minister Suresh Bhardwaj
बचत भवन में समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:08 PM IST

शिमला: मंगलवार को बचत भवन में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिले में विकास कामों के लिए राशि नहीं खर्च होने पर अधिकारियों से जवाब मांगा. स्थानीय विधायक ने खर्च नहीं की गई राशि का ब्यौरा प्रमुखता के आधार पर एक सप्ताह के अंदर देने के निर्देश जारी किए. इस राशि का उपयोग अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों में करने को कहा.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विभिन्न विभागों के तहत मुख्यमंत्री की गई घोषणाओं और शिलान्यासों के कार्यों में प्रगति लाई जाए, ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत सभी विभागों में पूर्ण हुए कार्यों की सूचना भी जल्द उपलब्ध करवाई जाए, ताकि विकास कार्यों का मुख्यमंत्री से ऑनलाइन शिलान्यास और लोकार्पण कराया जा सके. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्य निष्पादन में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने यह निर्देश विकासात्मक एवं आर्थिक गतिविधियों के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए.

वीडियो

विधानसभा में खर्च होगी राशि

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विभिन्न विभागों से अलग-अलग मदों पर न खर्च हुई राशि का पूरा विवरण लिया. उन्होंने कहा कि विभाग इस संबंध में जल्द रिपोर्ट दें, ताकि उस फंड को किसी और क्षेत्र में परिवर्तित कर कार्य पूर्ति की जा सके. उन्होंने कहा कि यह राशि उसी विधानसभा में खर्च की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोरोना संकट काल में विकास की गति को जारी रखने के लिए विभिन्न विभागों के पास लंबे समय से व्यय न हुए धन का ब्यौरा एकत्र करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है.

जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह कमेटी राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों से गहन चर्चा व बैठकें कर नहीं खर्चे हुए पैसे का ब्यौरा एकत्र कर रही. जिसे बाद में मंत्रिमण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेब सीजन शुरू होने वाला है .जिसके लिए जिले की सड़कों की मरम्मत करने की आवश्यकता है. इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए.

मनरेगा कामों की तारीफ

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्यों की निरंतरता को जारी रखने तथा ग्रामीण जनता की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन के मनरेगा के तहत किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंन कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले मनरेगा में दोगुना कार्य दिवस अर्जित किए गए और पैसा भी ज्यादा खर्च किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान बाहर से जो लोग वापस आए हैं. वह यदि अपने कार्य क्षेत्र में काम करने के इच्छुक नहीं, तो कौशल विकास निगम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में उनका प्रशिक्षण करवाया जाए, ताकि वह किसी और कार्य को अपनाकर अपना जीवन यापन कर सके.

सुरेश भारद्वाज ने कार्यों में आ रही बाधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के अनुरूप मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे फैलने से रोकने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमें सभी एहतियात एवं सावधानियों को बरतना आवश्यक है.

शिमला: मंगलवार को बचत भवन में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिले में विकास कामों के लिए राशि नहीं खर्च होने पर अधिकारियों से जवाब मांगा. स्थानीय विधायक ने खर्च नहीं की गई राशि का ब्यौरा प्रमुखता के आधार पर एक सप्ताह के अंदर देने के निर्देश जारी किए. इस राशि का उपयोग अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों में करने को कहा.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विभिन्न विभागों के तहत मुख्यमंत्री की गई घोषणाओं और शिलान्यासों के कार्यों में प्रगति लाई जाए, ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत सभी विभागों में पूर्ण हुए कार्यों की सूचना भी जल्द उपलब्ध करवाई जाए, ताकि विकास कार्यों का मुख्यमंत्री से ऑनलाइन शिलान्यास और लोकार्पण कराया जा सके. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्य निष्पादन में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने यह निर्देश विकासात्मक एवं आर्थिक गतिविधियों के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए.

वीडियो

विधानसभा में खर्च होगी राशि

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विभिन्न विभागों से अलग-अलग मदों पर न खर्च हुई राशि का पूरा विवरण लिया. उन्होंने कहा कि विभाग इस संबंध में जल्द रिपोर्ट दें, ताकि उस फंड को किसी और क्षेत्र में परिवर्तित कर कार्य पूर्ति की जा सके. उन्होंने कहा कि यह राशि उसी विधानसभा में खर्च की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोरोना संकट काल में विकास की गति को जारी रखने के लिए विभिन्न विभागों के पास लंबे समय से व्यय न हुए धन का ब्यौरा एकत्र करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है.

जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह कमेटी राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों से गहन चर्चा व बैठकें कर नहीं खर्चे हुए पैसे का ब्यौरा एकत्र कर रही. जिसे बाद में मंत्रिमण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेब सीजन शुरू होने वाला है .जिसके लिए जिले की सड़कों की मरम्मत करने की आवश्यकता है. इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए.

मनरेगा कामों की तारीफ

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्यों की निरंतरता को जारी रखने तथा ग्रामीण जनता की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन के मनरेगा के तहत किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंन कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले मनरेगा में दोगुना कार्य दिवस अर्जित किए गए और पैसा भी ज्यादा खर्च किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान बाहर से जो लोग वापस आए हैं. वह यदि अपने कार्य क्षेत्र में काम करने के इच्छुक नहीं, तो कौशल विकास निगम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में उनका प्रशिक्षण करवाया जाए, ताकि वह किसी और कार्य को अपनाकर अपना जीवन यापन कर सके.

सुरेश भारद्वाज ने कार्यों में आ रही बाधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के अनुरूप मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे फैलने से रोकने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमें सभी एहतियात एवं सावधानियों को बरतना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.