शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार शाम को फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. शाम करीब सात बजकर 32 मिनट पर चंबा, कुल्लू और कांगड़ा में करीब 90 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए.
बता दें कि भूकंप (Earthquake) से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर में जमीन में 5 किमी गहराई पर रहा.
गौर हो कि इससे पहले भी 9 जनवरी को भी चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और मनाली में शनिवार रात को भी भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र कांगड़ा जिले का करेरी क्षेत्र था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई थी.