शिमला: हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क स्थापित होगा. उद्योग विभाग के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने के प्रस्ताव को ‘थोक दवा उद्योग को आम सुविधा केंद्र’ योजना के अंतर्गत नई दिल्ली में आयोजित संचालन समिति की पहली बैठक में सैद्धांतिक रूप से अनुमोदित किया गया है. यह बैठक फार्मास्युटिकल विभाग के सचिव डा. पीडी वघेला की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी.
वर्तमान में हिमाचल के बद्दी ओद्योगिक क्षेत्र एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब माना जाता है, लेकिन यहां बनने वाली हर दवा का कच्चा माल चीन से आता है.चीन से आने वाले उत्पादों का मिश्रण कर दवाओं को तैयार किया जाता है. ऐसे में दवाइयों की कीमत बढ़ जाती है. दवा कंपनियां दवाओं के दाम कम नहीं कर पातीं. केंद्र सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए हिमाचल के बद्दी में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क को सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है. केंद्र ने पार्क के लिए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है.