ETV Bharat / sports

Watch: सूर्यकुमार यादव से फैन ने पूछा, 'पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे?' सूर्या का जवाब हुआ वायरल

एक फैन ने सूर्यकुमार यादव से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बारे में पूछा. जिसका उन्होंने जवाब दिया.

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 12, 2024, 10:09 AM IST

नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में दी है. इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश में तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं. लेकिन, पाकिस्तान को एक बड़ा झटका तब लगा जब आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया.

भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर छिड़ी बहस
जैसे ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने के अपने फैसले की पुष्टि की, तो इस मामले को लेकर फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के बीच एक बड़ी बहस छिड़ गई. BCCI ने कहा कि 'सुरक्षा कारणों' से यात्रा संभव नहीं है. जिसके बाद कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह देश जितना सुरक्षित हो सकता है, उतना सुरक्षित है. हालांकि, इस मुद्दे को लेकर चर्चा अब केवल उपमहाद्वीप तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दक्षिण अफ्रीका में भी फैंस इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं.

फैन ने सूर्या से पूछा पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे ?
टीम इंडिया फिलहाल 4 मैचों की टी20I सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरा पर है. लेकिन, वहां भी फैंस यह जानना चाहते हैं कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा क्यों नहीं कर रहा है. अफ्रीका में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस मामले पर एक फैंस ने सवाल किया और उनसे टीम के पाकिस्तान न जाने के फैसले के पीछे की असली वजह बताने को कहा.

सूर्यकुमार से एक फैंस ने पूछा, 'मुझे एक बात बता सकते हैं कि पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं आप?'

इस पर सूर्या ने ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है जो खिलाड़ियों के हाथ में है. उन्होंने कहा, 'अरे भैया, हमारे हाथ में थोड़ी है'. फैंस और सूर्या के इस सवाल-जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भारत-अफ्रीका सीरीज 1-1 से बराबरी पर
भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टी20I सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार, 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में दी है. इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश में तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं. लेकिन, पाकिस्तान को एक बड़ा झटका तब लगा जब आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया.

भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर छिड़ी बहस
जैसे ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने के अपने फैसले की पुष्टि की, तो इस मामले को लेकर फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के बीच एक बड़ी बहस छिड़ गई. BCCI ने कहा कि 'सुरक्षा कारणों' से यात्रा संभव नहीं है. जिसके बाद कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह देश जितना सुरक्षित हो सकता है, उतना सुरक्षित है. हालांकि, इस मुद्दे को लेकर चर्चा अब केवल उपमहाद्वीप तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दक्षिण अफ्रीका में भी फैंस इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं.

फैन ने सूर्या से पूछा पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे ?
टीम इंडिया फिलहाल 4 मैचों की टी20I सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरा पर है. लेकिन, वहां भी फैंस यह जानना चाहते हैं कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा क्यों नहीं कर रहा है. अफ्रीका में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस मामले पर एक फैंस ने सवाल किया और उनसे टीम के पाकिस्तान न जाने के फैसले के पीछे की असली वजह बताने को कहा.

सूर्यकुमार से एक फैंस ने पूछा, 'मुझे एक बात बता सकते हैं कि पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं आप?'

इस पर सूर्या ने ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है जो खिलाड़ियों के हाथ में है. उन्होंने कहा, 'अरे भैया, हमारे हाथ में थोड़ी है'. फैंस और सूर्या के इस सवाल-जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भारत-अफ्रीका सीरीज 1-1 से बराबरी पर
भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टी20I सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार, 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.