शिमलाः प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. पुलिस द्वारा बार-बार जागरूक करने के बावजूद भी लोग लालच में आकर लाखों रुपये गवां रहे हैं.
ऐसा ही मामला सदर थाना शिमला में सामने आया है. यहां एक डॉक्टर को गिफ्ट का लालच देकर शातिर ने करीब दो लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. ठगी का शिकार हुए डॉक्टर का शिमला में अपना निजी क्लीनिक है.
कैसे दिया गया ठगी को अंजाम
डाक्टर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि एक अज्ञात शख्स ने फोन कर उसे बताया कि वह एमाजोन कंपनी का प्रतिनिधि बोल रहा है और ऑनलाइन शॉपिंग करने पर कंपनी की तरफ से निशुल्क गिफ्ट दिया जाएगा. गिफ्ट हासिल करने के लिए उन्हें पहले 9,772 रूपए का भुगतान करना होगा तथा गिफ्ट मिलने पर यह रकम वापिस हो जाएगी.
ठगी करने वाले शातिरों ने अलग-अलग नंबरों से फोन किया और उनके झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने उनके द्वारा बताए गए खाते में दो बार यह रकम पेटीएम के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी. इसके बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक ओटीपी आया.
शातिरों ने शिकायतकर्ता को झांसे में लेते हुए कहा कि इस रकम को रिफंड करने के लिए वह ओटीपी नंबर उन्हें बतआ दें. शिकायतकर्ता ने जैसे ही ओटीपी को ठगों के साथ साझा किया, तो उसके बैंक खाते में तीन बार रुपयों की निकासी हई.
पहले 68,894 रूपए निकाले गये. उसके बाद 80,012 और 48,996 रुपये की निकासी हुई. इस तरह उक्त व्यक्ति के खाते से करीब 1.97 लाख रुपए निकाले गए. इस तरह ठगों ने डॉक्टर को करीब दो लाख रुपये की चपत लगा दी.
जांच में जुटी पुलिस
सदर थाना शिमला में मामले की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं 420 व 120-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शातिरों का पता लगाने के लिए आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही शातिरों का पता लगाया जाएगा.एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले कि पुष्टि की है.