शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन सहित तमाम महत्वपूर्ण पाबन्दियों पर चर्चा हुई. इसके अलावा प्रदेश में लगाई गई बंदिशों से विपक्ष को अवगत करवाया गया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन पर भी चर्चा हुई है. बैठक में आर्थिक रूप से निम्न वर्ग की सहायता के लिए विपक्ष की तरफ से मांग की गई है. विपक्ष ने प्रदेश के कमजोर वर्ग को आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही है. विपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर बुरा असर पड़ा है. प्रदेश में पर्यटन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में मजदूर वर्ग का विशेष ध्यान रखने की बात हुई.
बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा संसदीय कार्य मन्त्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और निर्दलीय विधायक राकेश सिंघा सहित कुछ अन्य विधायक भी मौजूद रहे. सर्वदलीय बैठक के बाद कैबिनेट मीटिंग शुरू हो चुकी है. कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस पुल से परेशान हैं लोग, फिर वाहनों की आवाजाही के लिए हुआ बंद