शिमलाः राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र गिल को सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें निगम द्वारा शिमला शहर में जलापूर्ति के समय की निगरानी एवं पानी में क्लोरीन की मात्रा का संतुलन सुनिश्चित करने बनाई गई एप्लीकेशन बनाने के लिए दिया गया है.
यह एप्लीकेशन स्थानीय स्तर पर देश में अपनी तरह का पहला वेब आधारित एप्लीकेशन है. इस ऐप्प की सहायता से शहर वासियों को पानी के बिल जमा करवाने में सुविधा होगी. राज्यपाल ने इस उपलब्धि के लिए निगम की समस्त टीम को बधाई दी और कहा कि निगम का यह प्रयास न केवल सराहनीय है बल्कि लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उपयोगी है. यह एप्लीकेशन न केवल शिमला शहर की शुद्ध जलापूर्ति को व्यवस्थित करने में सहायक सिद्ध होगा बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी इस तकनीक के उपयोग का लाभ मिलेगा.
बता दें कि जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र गिल को स्थानीय स्तर पर देश में अपनी तरह का पहला वेब आधारित एप्लीकेशन बनाने के लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सम्मानित किया है. यह एप्लीकेशन स्थानीय स्तर पर देश में अपनी तरह का पहला वेब आधारित एप्लीकेशन है.
पढ़ेंः लॉकडाउन का साइड इफेक्ट: ऑनलाइन क्लास से टेंशन में अभिभावक! बच्चों की आंखों पर पड़ रहा असर