ETV Bharat / state

हिमाचल में पर्यटकों के उत्पात पर लगेगी लगाम, डीजीपी संजय कुंडू ने दिए ये निर्देश - DGP Sanjay Kundu

हिमाचल प्रदेश में पर्यटक स्थलों पर बढ़ रही मारपीट की घटनाओं से डीजीपी संजय कुंडू चिंता जाहिर की है. उन्होंने निर्देश दिया है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों की चेकिंग की जाए. बता दें कि हाल ही में पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार देर रात पंजाब के पर्यटकों ने जमकर उत्पात मचाया है. पर्यटकों ने बीच सड़क पर तलवारें लहराईं और ट्रैफिक को भी रोक दिया.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 8:10 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर बढ़ रही मारपीट की घटनाओं को लेकर डीजीपी संजय कुंडू ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने निर्देश दिया है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों की चेकिंग की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि पर्यटक साथ में हथियार लेकर सफर न करें.

डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि राज्य में पर्यटकों की अचानक बड़ी आमद के कारण लगातार रोड रेज की घटनाएं सामने आ रही हैं. यह भी पता चला है कि कुछ शरारती तत्व पर्यटकों के रूप में राज्य में आ रहे हैं और अपने साथ लाठी, रॉड, तलवारें जैसे हथियार लेकर आ रहे हैं. पर्यटकों द्वारा हथियारों का उपयोग अपराध करने के लिए भी किया जा सकता है.

बता दें कि हाल ही में पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार देर रात पंजाब के पर्यटकों ने जमकर उत्पात मचाया है. पर्यटकों ने बीच सड़क पर तलवारें लहराईं और ट्रैफिक को भी रोक दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं, पर्यटन स्थलों में हुई अनेक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए डीजीपी संजय कुंडू ने आईजी, डीआईजी रेज के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षकों से पर्यटकों के वाहनों की रैंडम चेकिंग करने को कहा है. साथ ही सभी नाकों पर पर्यटकों की गाड़ियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्हें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पर्यटक हथियारों के साथ उनके क्षेत्र के अंदर प्रवेश न करें. यदि कोई पर्यटक हथियार के साथ आता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा है कि आम पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जिससे किसी को कोई परेशानी न उठानी पड़े.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा: बोह गांव में NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब भी 2 लोग लापता

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर बढ़ रही मारपीट की घटनाओं को लेकर डीजीपी संजय कुंडू ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने निर्देश दिया है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों की चेकिंग की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि पर्यटक साथ में हथियार लेकर सफर न करें.

डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि राज्य में पर्यटकों की अचानक बड़ी आमद के कारण लगातार रोड रेज की घटनाएं सामने आ रही हैं. यह भी पता चला है कि कुछ शरारती तत्व पर्यटकों के रूप में राज्य में आ रहे हैं और अपने साथ लाठी, रॉड, तलवारें जैसे हथियार लेकर आ रहे हैं. पर्यटकों द्वारा हथियारों का उपयोग अपराध करने के लिए भी किया जा सकता है.

बता दें कि हाल ही में पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार देर रात पंजाब के पर्यटकों ने जमकर उत्पात मचाया है. पर्यटकों ने बीच सड़क पर तलवारें लहराईं और ट्रैफिक को भी रोक दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं, पर्यटन स्थलों में हुई अनेक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए डीजीपी संजय कुंडू ने आईजी, डीआईजी रेज के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षकों से पर्यटकों के वाहनों की रैंडम चेकिंग करने को कहा है. साथ ही सभी नाकों पर पर्यटकों की गाड़ियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्हें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पर्यटक हथियारों के साथ उनके क्षेत्र के अंदर प्रवेश न करें. यदि कोई पर्यटक हथियार के साथ आता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा है कि आम पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जिससे किसी को कोई परेशानी न उठानी पड़े.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा: बोह गांव में NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब भी 2 लोग लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.